डेंगू की रोकथाम हेतु सात दिन से अधिक पानी जमा न होने दें

डेगू, मलेरिया, चिकनगुनियां का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है अतः घर के आस पास अनुपयोगी, वस्तुओं, कूलर, हौदी, टंकी, में सात दिन से अधिक पानी जमा न होने दें। पूरा पानी साफ न कर पाएं तो पानी में 2 चम्मच कोई भी तेल डाल दें तो लार्वा मर जायेगा। डेंगू रोग मे दो से सात दिन तक बुखार, सिरदर्द, आंखों के आस पास दर्द मास पेशियों जोडों में दर्द, शरीर पर चकतरे पड़ना आदि लक्षण है।

एडिज मच्छर का जीवन चक्र 7 से 9 दिन के पूर्व होता है यह मच्छर 400 मीटर तक जा सकता है। आवश्यक बचाव है मच्छर दानी फुल कपडे़, 7 दिन से अधिक पानी जमा न हों, कूलरों के पानी की टंकियों की सप्ताह में सफाई कर सुखाना, घर के अनावश्यक सामान टूटे फूटे टायर, फूटे मटके, बाल्टी आदि को नष्ट कर छायादार स्थान पर रखें।

Leave a Comment