- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
केबल लाइन डालने की बात को लेकर विवाद, भाजपा पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज
उज्जैन । ढाबारोड़ पर मराठा गली में केबल लाइन डालने की बात को लेकर पार्षद पति एवं पड़ोसी के बीच विवाद हो गया। इसके चलते पार्षद पति ने कुछ लोगों को बुलवा लिया और इसके बाद पड़ोसी व उसके पुत्र से मारपीट की। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।बताया जाता है कि ढाबा रोड़ स्थित मराठा गली में एमपीईबी की केबल लाइन डाली जा रही थी। जिसको लेकर मराठा गली निवासी प्रहलाद भावसार एवं वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद अनिता राठौर के पति सुरेश राठौैर के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सुरेश राठौर ने कुछ लोगों को बुलवा लिया और इसके बाद अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रहलाद भावसार और उनके पुत्र रूपेश भावसार से मारपीट की। यहां तक कि बीच बचाव करने पर प्रहलाद भावसार की पुत्री सलोनी भावसार को भी धक्का दिया।
भाजपा के जनप्रतिनिधि का फोन आने पर नहीं किया प्रकरण दर्ज
जब भावसार परिवार रिपोर्ट दर्ज करवाने जीवाजीगंज थाने पहुंचा तो पुलिस ने भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का फोन आने पर प्रकरण दर्ज नहीं किया। बाद में पुलिस ने प्रहलाद पिता रामचंद्र भावसार की रिपोर्ट पर सुरेश राठौर, अनिता पति सुरेश राठौर एवं जीतू पिता सुरेश राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं सुरेश राठौर की रिपोर्ट पुलिस ने प्रहलाद भावसार एवं उनके नाबलिग पुत्र के खिलाफ मारपीट के आरोप में प्रकरण दर्ज किया।
प्रहलाद भावसार की पुत्री सलोनी ने आरोप लगाया कि विवाद होने पर सुरेश राठौर ने फोन करके कई लोगों को बुलवा लिया। जबकि हमारे परिवार के चार सदस्य घर पर मौजूद थे। मेरे पिता एवं भाई के साथ सुरेश राठौर पत्नी पार्षद अनिता राठौर पुत्र जीतू सहित अन्य लोगों ने मारपीट की इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव किया अन्यथा यह लोग जान से खत्म कर देते।