- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
रातभर में पौने तीन इंच बारिश, अभी भी औसत से 15 इंच कम; छोटा पुल डूबा
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के साथ फिर से लौटा मानसून रविवार को भी शहर में सक्रिय रहा। देर रात शुरू हुई बारिश का दौर पूरी रात चला। रातभर में पौने तीन इंच से अधिक बारिश हुई। अब भी बारिश का आंकड़ा कुल औसत 36 से 15 इंच कम है। शनिवार-रविवार की रात तेज बारिश शुरू हुई। रातभर तेज आैर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से रात में तीन बत्ती चौराहा, दानीगेट, ढाबारोड, नईसड़क, मालीपुरा, केडी गेट, चामुंडा माता चौराहा सहित कई सड़कों पर डेढ़ से दो फीट पानी भर गया। मुनि नगर, ऋषिनगर, ढांचा भवन, विश्व बैंक कॉलोनी सहित आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में घरों में पानी भर गया। रविवार शाम 5 बजे से बूंदाबांदी के बाद फिर हल्की बारिश शुरू हुई जो रात तक चलती रही। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को भी शहर सहित पूरे जिले में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। जीवाजी वेधशाला के मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया शहर में रविवार को वायु दबाव 996 मिली बार रहा। वायु दबाव कम होने से सोमवार को भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
गंभीर में बढ़ा 9 एमसीएफटी पानी, त्रिवेणी आैर गऊघाट पर भी जलस्तर में बढ़ोतरी
बारिश के बाद गंभीर डेम सहित शिप्रा नदी के घाटों पर भी जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को गंभीर डेम का जलस्तर बढ़कर 345 एमसीएफटी हो गया। आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश से गऊघाट पर भी जलस्तर बीते 24 घंटों में 1.9 फीट बढ़कर 19.2 फीट हो गया। त्रिवेणी घाट पर भी 1.4 फीट पानी बढ़ा। रविवार को त्रिवेणी पर जलस्तर 18.0 फीट रहा।