जब भी सरकार बनी, मेरी वजह से; 2018 चुनाव में रहेगा मेरा अहम रोल

उज्जैन | मध्यप्रदेश में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो उसमें मेरा भी योगदान रहा है। २०१८ में भाजपा की सरकार बनने में भी मेरा भी पूरा रोल रहेगा। अगले बार भी प्रदेश में भाजपा ही आएगी।

यह बात केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को कही। वे शैव महोत्सव के समापन पर आई थीं। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष २००८ में भी हमारे द्वारा अलग प्रत्याशी खड़े किए जाने से ही भाजपा की सरकार बनी थी। उस समय जो असंतुष्ट वोट थे वो हमारे पास आ गए। इस तरह सरकार बनाने में अनजाने ही योगदान हो गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बदलने के सवाल पर उनकहना था अध्यक्ष कौन है कौन नहीं, इसमें मैंने कभी रुचि नहीं ली। तीन तलाक बिल के राज्यसभा अटकने पर भारती ने कहा इससे कांग्रेस और वामपंथियों का चरित्र खुल गया है। मैं सोनिया गांधी से अपील करती हूं कि मुस्लिम औरतों को तो आजादी की सांस लेने दीजिए।

मैं तो मोगली जैसी हूं

शैव महोत्सव के समापन कार्यक्रम में उमा भारती ने खुद को शब्दों से महिमा मंडित करने पर कहा कि मैं तो मोगली जैसी हूं। दरअसल समापन समारोह में कार्यक्रम का संचालन करने वाले के साथ अन्य वक्ताओं ने उमा भारती की महिमा में कुशल वक्ता, श्रेष्ठ जनप्रतिनिधि, संस्कृति की संरक्षक और भी कई शब्दों का उपयोग किया। अपने संबोधन का क्रम आने पर उमा भारती ने कहा कि वे न तो कुशल वक्ता हैं और न ही कोई महान व्यक्तित्व। वे तो उस मोगली की तरह है जो जंगल में भेडिय़ों के बीच पला-बड़ा था। मैं तो मोगली हूं। भारती ने कहा कि यदि मोगली राजनीति में आ जाता तो शायद वहीं करता वहीं मैं करती हूं। भारती के यह कहने पर कार्यक्रम स्थल ठहाकों से गूंज उठा।
योगी वो कर रहे हैं जो मैं चाहती हूं
उत्तरप्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर लगाने में अनुमति के फैसले पर भारती ने कहा कि योगी वो कर रहे हैं, जो मैं चाहती हूं। मैं इस आदेश का अभिनंदन करती हूं।

Leave a Comment