- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
भाजपा ने 54 वार्डों में तैनात किये पालक, व्यवस्थापक और समयदानी
उज्जैन | भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को प्रत्येक बूथ पर चुनौती देने की योजना पर काम कर रही है। यहां तक कि पार्टी ने सभी 54 वार्डों में एक समयदानी कार्यकर्ता की तैनाती दूसरे वार्ड से की है और यह समयदानी कार्यकर्ता संबंधित वार्ड में रहकर वार्ड के सभी बूथ के लिये प्रत्येक बूथ के मान से 13-13 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी प्रदान कर रहे हैं।
यही नहीं भाजपा ने समयदानी कार्यकर्ता के साथ साथ प्रत्येक वार्ड में मंडल पदाधिकारी को वार्ड पालक तथा वार्ड व्यवस्थापक भी तैनात किया है। संबंधित मंडल पदाधिकारी जिस वार्ड में हैं वहां वार्ड पालक और व्यवस्थापक की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। समयदानी कार्यकर्ता प्रत्येक माह में पूरे सात दिन वार्ड में रहकर बूथ स्तर की कमेटियों का गठन कर रहे हैं। बूथ स्तर पर भी वार्ड के कार्यकर्ताओं और संबंधित बूथ के क्षेत्र में आने वाले कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके अलावा पार्टी ने वार्ड में एक वार्ड विस्तारक की भी तैनाती की है। जहां प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस अभी वार्ड स्तर पर कमेटियां ही गठित नहीं कर पाई है, वहीं भाजपा में वार्ड और बूथ पर चार स्तर पर कार्य हो रहा है।
इनका है कहना
भाजपा ज्यादा से ज्यादा जमीनी कार्यकर्ताओं को जोड़कर काम करने में विश्वास करती है और बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया जा रहा है। समयदानी कार्यकर्ता प्रत्येक माह में 7 दिन संबंधित वार्ड में ही रहेंगे। समन्वयक तथा वार्ड संरक्षक उनका सहयोग कर बूथ कमेटी गठन में सहायता करेंगे।
अमित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एवं उज्जैन दक्षिण प्रभारी समयदानी अभियान