- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, लापरवाही बरतने का आरोप
उज्जैन | चरक भवन में भर्ती एक महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनों एवं अन्य लोगों ने जबर्दस्त हंगामा किया एवं चिकित्सक एवं स्टॉफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों द्वारा हंगामा करने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। यहां भी पीएम रूम के बाहर उन्होंने हंगामा किया। गणेश कॉलोनी निवासी नैना पति विशाल को ३ माह का गर्भ करने होने के कारण पेट में दर्द था। इसलिए नैना को चरक भवन में भर्ती करवाया गया था। जिसकी शाम ५ बजे मौत हो गई। नैना के पिता जितेन्द्र ने आरोप लगाया कि चरक भवन में उसकी पुत्री का उपचार के लिए २० हजार रुपए की मांग की गई थी।
जब उन्होंने कहा यदि केस नहीं संभल रहा है तो वह अपनी पुत्री को किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाते है लेकिन डॉक्टर ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है वह ठीक हो जाएगी लेकिन शाम ५ बजे मौत हो गई। उसके बाद डॉक्टर ने कहा कि नार्मल मौत हुई इसलिए घर को शव ले जा सकते हो लेकिन परिजन अड़ गए और उन्होंने अस्पताल से शव को ले जाने से मना कर दिया। मंगलवार सुबह चरक भवन परिसर में परिजनों एवं अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया। जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो कोतवाली से अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव को पीएम रूम भेजा गया। नैना का पीएम तीन डॉक्टरों की पैनल करेगी।