- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन हुआ : चयनित छात्रों को मिलेगा 2.8 लाख का पैकेज
उज्जैन | उज्जैन पॉलीटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इसमें नागदा ग्रेसिम कंपनी व आदित्य बिड़ला ग्रुप ने विद्यार्थियों की विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया की। इसमें सभी ब्रांच के १३० विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से ६८ को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया। इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों को एक वर्ष तक प्रशिक्षु इंजीनियरिंग के तौर पर रखा जाएगा। इस दौरान उन्हें २.८ लाख रुपए का पैकेज मिलेगा।
कंपनी की तरफ से कॉलेज में चयन के लिए दल पहुंचाी। इसमें अमित मेघवंशी, पी.आर. राजीव, हरदीप कोहली, राकेश प्रसाद, सिमरनजीत आदि शामिल थे। महाविद्यालय प्राचार्य एनडी महाजन ने भी चयन से पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित किया और मेहनत और अनुशासन से कार्य करने की बात कही । कम्पनी की तरफ से संस्था के विशाल सभागृह में प्रोजेक्टर के माध्यम से उम्मीदवारों को कम्पनी का परिचय , विस्तार व सेवा शर्तों की जानकारी दी । इसके बाद रिटर्न टेस्ट में रनिंग बैच 2018 के अन्तिम वर्ष में इलेक्ट्रिकल , मेकेनिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स , केमिकल व पेट्रोकेमिकल ब्रांच के विद्यार्थी शामिल हुए। कंपनी के तरफ से परीक्षा में पात्रता के रूप में १०वीं, १२वीं व डिप्लोमा के सभी सेमेस्टर में ६० प्रतिशत अंक रखी गई थी।
इन ब्रांच से चयनित हुए
कॉलेज के प्लेसमेंट विभाग से जुड़े सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रिकल के २२ में से ११, मैकेनिकल ३३ में से १५, इलेक्ट्रॉनिक्स १० में से ८, केमिकल व पेट्रोकेमिकल ६५ में से २९ विद्यार्थी उत्र्तीण हुए। चयन के बाद विद्यार्थियों को 2.8 लाख के पैकेज पर डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर के पद नियुक्त किया जायेगा। एक वर्ष की ट्रेनिंग के उपरांत 3. 8 का सेलरी पैकेज व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।