- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
ज्वाइनिंग से पहले कलेक्टर को आवेदन
नवागत कलेक्टर ने कोठी स्थित कार्यालय सुबह 11.10 पर प्रभारी कलेक्टर रुचिका चौहान से विधिवत चार्ज लेकर पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व कलेक्टर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। खास बात यह कि कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने के पूर्व ऑफिस के बाहर वृद्ध महिला ने उन्हें आवेदन थमा दिया जिसे कलेक्टर ने एसडीएम को पकड़ाया।होशंगाबाद से स्थानांतरित होकर आए कलेक्टर संकेत भोंडवे कोठी स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के पूर्व महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां पूजन-अर्चन के बाद कोठी के लिये रवाना हुए। निर्धारित समयानुसार कलेक्टर भोंडवे को प्रात: 10.30 बजे पदभार ग्रहण करना था। किन्हीं कारणों के चलते वे 11.10 पर कोठी पहुंचे।
इस दौरान कलेक्टर भोंडवे के अपने ऑफिस में प्रवेश से पूर्व वृद्धा मीनाबाई पति उमाशंकर 60 वर्ष निवासी अब्दालपुरा ने उन्हें रोक लिया और जमीन विवाद संबंधी आवेदन देकर परेशानी बताई। हालांकि कलेक्टर ने आवेदन लेकर साथ चल रहे एसडीएम को दिया और वृद्धा को आश्वासन देकर ऑफिस में पहुंचे। यहां पूर्व से कलेक्टर का इंतजार कर रहे अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को परिचय के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।