दूसरी मंजिल के कमरे से हजारों के गहने व नकदी ले गए बदमाश

उज्जैन। बिलोटीपुरा स्थित मुख्य रोड़ के मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने दूसरी मंजिल पर रखी गोदरेज के ताले तोड़े और हजारों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसी ने ताले टूटे देखे जिसकी सूचना महाकाल पुलिस व मकान मालिक को दी। मामले में महाकाल पुलिस जांच कर रही है।
बद्रीलाल प्रजापत पिता कन्हैयालाल 60 वर्ष निवासी बिलोटीपुरा अपने परिवार के साथ कल दोपहर में जन्मदिन के कार्यक्रम में खेड़ा खजूरिया गये थे। मेनगेट पर ताला लगा था जिसे देर रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़ा और घर के अंदर से होते हुए चढ़ाव के रास्ते दूसरी मंजिल पर पहुंचे। यहां कमरे में रखी गोदरेज के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण सहित 25 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये। रात करीब 2 बजे पड़ोसी बाबूलाल प्रजापत ने मकान के ताले टूटे देखे जिसके बाद डायल 100 व मकान मालिक बद्रीलाल प्रजापत को फोन पर सूचना दी। बद्रीलाल प्रजापत ने बताया कि वह अलसुबह घर लौटे। यहां घर का सामान बिखरा पाया तथा दूसरी मंजिल के कमरे में रखी गोदरेज के कपड़े आदि बिखरे पड़े थे। बद्रीलाल प्रजापत के अनुसार चोरी गये आभूषण की कीमत लगभग 70 हजार रुपये से अधिक है, जबकि 25 हजार रुपये नगद भी गोदरेज में रखे थे।

Leave a Comment