- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रातभर लगी बारिश की झड़ी सुबह 28 मिमी बारिश दर्ज…
उज्जैन। बीती शाम से शहर में शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। हालांकि बीच-बीच में कुछ समय के लिये बारिश रुकी लेकिन पुन: पानी गिरना शुरू हुआ। बीती शाम से सुबह तक मौसम विभाग द्वारा 28 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी थी।
मौसम प्रेक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने चर्चा में बताया कि पश्चिमी म.प्र. में मानसून सक्रिय है और आने वाले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। बीती शाम से सुबह 8 बजे तक कुल 28 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है जबकि अब तक कुल 649 मिमी बारिश अब तक के सीजन में दर्ज हुई है।
इधर बीती शाम से सुबह तक बारिश का दौर जारी रहने से शहर के कई हिस्सों में पानी का जमाव शुरू हो गया। लेकिन रिमझिम पानी गिरने के कारण कहीं अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो पाई। शिप्रा नदी में भी पानी छोटे पुल के नीचे ही था। लगातार बारिश से लोगों को परेशानी अवश्य उठाना पड़ी और सुबह से ही लोग छतरी और बरसाती में घुमते नजर आए।
गंभीर में बढ़ा 6 एमसीएफटी पानी
अंबोदिया से गंभीर बाद में मात्र ६ एमसीएफटी पानी बढ़ा है और यदि सप्लाई किए जाने वाले तीन एमसीएफटी पानी को जोड़ लिया जाए तो यह माना जा सकता है कि ९ सीएफटी पानी बढ़ा है।
उल्लेखनीय गंभीर बांध की जल संग्रहण क्षमता 2250 एमसीएफटी है। श्रावण मास की शुरुआत में दो-तीन दिन तक झमाझम बारिश होने के बाद गंभीर बांध में पानी काफी बढ़ गया था। लेकिन उसके बाद तेज एवं जोरदार बारिश नहीं होने के कारण गंभीर बांध का पानी बढऩे के विचार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। गंभीर बांध से अब प्रतिदिन जल प्रदाय किया जा रहा है। जिसके चलते प्रतिदिन 6 से 9 एमसीएफटी पानी कम हो रहा है।
मंगलवार को गंभीर बांध में 1069 एमसीएफटी पानी था और उसमें से ६ एमसीएफटी पानी प्रदाय किया गया। इधर बारिश होने के कारण गंभीर बांध तूफानी 107५ एमसीएफटी हो गया है। यानी जल प्रदाय किए जाने के बाद ६ एमसीएफटी पानी बढ़ गया है। यदि आगामी दिनों में अच्छी बारिश होती है, तो गंभीर बांध का जलस्तर बढऩे की संभावना है। वर्तमान समय में गंभीर बांध में जल संग्रहण क्षमता से आधे से भी कम पानी मौजूद है।