उज्जैन में 30 मार्च को होगा ऐतिहासिक ड्रोन शो, महाकाल और विक्रमादित्य की भव्य आकृतियां सजाएंगे 1000 ड्रोन; सिंहस्थ कुंभ 2028 के एंथम सॉन्ग का भी होगा लॉन्च, कैलाश खेर ने दी आवाज़

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के रामघाट पर 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर इतिहास रचने की तैयारी है! मध्य प्रदेश में पहली बार 1000 ड्रोन का अद्भुत फॉर्मेशन देखने को मिलेगा, जिसमें भगवान महाकाल, भगवान श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य की भव्य आकृतियां आकाश में उकेरी जाएंगी। इस दौरान सिंहस्थ कुंभ 2028 के एंथम सॉन्ग का भी भव्य लॉन्च किया जाएगा।
विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि इस ड्रोन शो में उज्जैन के गौरवशाली इतिहास के विभिन्न आयामों को शामिल किया गया है। विक्रम संवत, सृष्टि की उत्पत्ति, महाकाल की भव्यता और सिंहस्थ कुंभ 2028 जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं को दर्शाया जाएगा।
विक्रमोत्सव के तहत उज्जयिनी गौरव दिवस और सृष्टि आरंभ दिवस मनाया जाएगा, जहां 15 मिनट के इस ड्रोन शो में महाकाल की आरती, माता शिप्रा, ब्रह्मांड, कृष्ण-सुदामा मिलन, सिंहस्थ 2028 का लोगो और वैदिक घड़ी जैसी भव्य आकृतियां प्रस्तुत की जाएंगी। शो के दौरान माता शिप्रा की कथा भी सुनाई जाएगी, जिससे यह आयोजन और भी दिव्य अनुभव देगा।
बता दें, इस ग्रैंड ड्रोन शो का आयोजन बोटलेब और एकमे मीडिया कंपनी, दिल्ली द्वारा किया जा रहा है, जिसे 28 IIT छात्रों द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप ने डिज़ाइन किया है। इवेंट डायरेक्टर अधिराज ललित ने बताया कि टीम पहले ही खेलो इंडिया, G-20, IIFA अवार्ड्स और प्रयागराज कुंभ में शानदार ड्रोन शो पेश कर चुकी है। इस शो में Swarm टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे 1000 ड्रोन एक ही रिमोट से ऑपरेट होंगे और बिना टकराए समन्वित रूप से उड़ान भरेंगे। इन ड्रोन का संचालन पायलट सुदीप करेंगे और ये हरसिद्ध माता मंदिर के ऊपर विभिन्न आकृतियां बनाएंगे, जिन्हें रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट और बड़नगर ब्रिज से आसानी से देखा जा सकेगा।
सिंहस्थ कुंभ 2028 के एंथम सॉन्ग का भी होगा लॉन्च, कैलाश खेर ने दी आवाज़
इस महाकुंभ के लिए विशेष रूप से तैयार सिंहस्थ 2028 का एंथम सॉन्ग भी इस भव्य आयोजन में लॉन्च किया जाएगा। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने इसे अपनी आवाज दी है, जबकि इसका संगीत आलोक श्रीवास्तव ने तैयार किया है। ढाई मिनट का यह गीत उज्जैन की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महिमा को दर्शाएगा।