घट्टिया में बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल: उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया भूमिपूजन, बोले—स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना लक्ष्य

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को घट्टिया जनपद पंचायत प्रांगण में लगभग 9 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक 50 बिस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता घट्टिया विधायक सतीश मालवीय ने की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें सभी अतिथियों ने सहभागिता की।
भूमिपूजन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि यदि हमें प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है, तो हमें विकासखंड स्तर पर इन सेवाओं को मजबूत करना होगा। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाए, ताकि आमजन को समय पर और सुलभ उपचार मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल के शुभारंभ के साथ ही यहां मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की भी शीघ्र भर्ती की जाएगी। साथ ही, यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में प्रदेश में 30,000 से अधिक चिकित्सा स्टाफ की भर्तियां की जाएंगी।
शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा, दोनों ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं और मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा, बल्कि यह तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने राज्य में नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे सिंचाई का रकबा भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे कृषि क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर विधायक सतीश मालवीय ने कहा कि घट्टिया के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो रही है। नए अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 100 गांवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले गंभीर स्थिति में लोगों को इलाज के लिए उज्जैन जाना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही इलाज संभव होगा। उन्होंने उपमुख्यमंत्री शुक्ल का इस सौगात के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि यह अस्पताल आगामी 15 महीनों में पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि भवन निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समय से पूर्व ही निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही, घट्टिया में शीघ्र एंबुलेंस सेवा भी शुरू की जाएगी, जिसकी मांग को उन्होंने मंच से ही स्वीकृति प्रदान कर दी। क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं के लिए भी उन्होंने विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
विधायक मालवीय ने इस अवसर पर घट्टिया में अस्पताल के साथ-साथ बाउंड्री वॉल, पोस्टमार्टम कक्ष, लिफ्ट, उन्हेल में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पान बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की भी मांग उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में घट्टिया विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष भगवान सिंह पंवार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल न केवल लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करेगा, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता भी सुधारेगा। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इस दृष्टिकोण से यह अस्पताल घट्टिया के लिए एक महान पुण्य कार्य सिद्ध होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, किशन सिंह भटोल, राजेश धाकड़, जसवंत सिंह उमठ, शांतिलाल हलकार, यशोदा बैरागी, लोकेंद्र सिंह सोलंकी, सचिन पाटनी, अखिलेश उपाध्याय, एसडीएम राजाराम करजरे, सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री शुक्ल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र व्यास ने किया तथा आभार प्रदर्शन लोकेंद्र सिंह सोलंकी ने किया।