उज्जैन के तराना में तेल चोरी के दौरान करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, साथी शव फेंककर भागे; पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के नजदीकी तराना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। पुलिस को गवड़ी जंगल के एक खेत में अज्ञात अवस्था में पड़ा शव मिला था। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक धर्मेंद्र सिंह की मौत डीपी (ट्रांसफॉर्मर) से ऑयल चोरी करते समय करंट लगने से हुई थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि धर्मेंद्र के साथ उसके तीन साथी भी मौजूद थे, जो पकड़े जाने के डर से घायल धर्मेंद्र को छोड़कर मौके से फरार हो गए और उसका शव खेत में फेंक दिया।

पूरा मामला 15 अप्रैल को तब सामने आया जब कोटवार ईश्वर गुर्जर ने पुलिस को खेत में शव पड़े होने की सूचना दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला और एसडीओपी भविष्य भास्कर के निर्देशन में एक जांच टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि धर्मेंद्र सिंह, जो उज्जैन के माकडोन थाना क्षेत्र के हरूखेड़ी गांव का निवासी था, अंतिम बार अपने तीन दोस्तों अर्जुन, माखन और दिनेश गुर्जर के साथ देखा गया था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को ग्राम खाकरी सुल्तान के कचनारिया मोड़ से पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे चारों मिलकर ट्रांसफॉर्मरों से डीपी का तेल चोरी करते थे। इसी दौरान उन्होंने मक्सी और तराना से दो मोटरसाइकिलें चुराई थीं, जिनसे वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। 13 अप्रैल की रात धर्मेंद्र को ऑयल चोरी के लिए डीपी पर चढ़ाया गया, लेकिन सप्लाई वायर में करंट होने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया।

घटना के बाद उसके साथियों ने इलाज कराने की बजाय उसे घटनास्थल से हटाया और कालीसिंध नदी के पास ले जाते समय उसकी मौत हो गई। डर के मारे तीनों ने उसका शव एक खेत में फेंक दिया और भाग गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा सबूत छुपाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment