आज से आवेदन लेना बंद:बेगमबाग बस्ती के 15 मकान हटाए 33 रहवासियों ने खाता नंबर दिए
बेगमबाग कच्ची बस्ती में गुरुवार को 15 मकान और तोड़े गए। नगर निगम को 33 और रहवासियों ने मुआवजे के लिए अपने खाता नंबर और आवेदन दिए। इन्हें मिला कर अब 113 रहवासी मुआवजे के लिए आवेदन दे चुके हैं। जिन लोगों के आवेदन आ गए हैं उनकी शुक्रवार को मुआवजा राशि उनके बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी। प्रशासन ने तय किया है कि शुक्रवार को जिनके आवेदन आ जाएंगे उन्हें ही मुआवजा…
और पढ़े..