- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
होटल बुकिंग में सावधानी बरतें: उज्जैन में फर्जी वेबसाइट बनाकर सम्राट विक्रमादित्य होटल के नाम पर हुई लाखों की ठगी, श्रद्धालुओं से 6 लाख रुपए हड़पे; पुलिस जांच में जुटी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास स्थित मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम (MPTDC) के सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल से जुड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। श्रद्धालुओं से रूम बुकिंग के बहाने लाखों रुपए ठग लिए गए। यह ठगी फर्जी वेबसाइट और झूठे मोबाइल नंबरों के जरिए की गई, जिससे भक्तों में भारी रोष है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कैसे हुआ ऑनलाइन ठगी का मामला?
होटल के प्रबंधक सतीश पाठक ने बताया कि ठगों ने होटल की नकली वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे वसूले। फर्जी वेबसाइटें https://mptsamratvikramadityatheheritage.com और https://mptsamratvikramadityatheheritage.in चल रही थीं। श्रद्धालु इन वेबसाइटों से रूम बुक करने के बाद सीधे होटल पहुंचे, लेकिन वास्तविक बुकिंग नहीं होने पर विवाद खड़ा हो गया।
प्रबंधक ने बताया कि ठगों ने कई श्रद्धालुओं को फंसाया और अब तक लगभग 6 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं। श्रद्धालुओं के नाम, मोबाइल नंबर, वसूली राशि और वॉट्सऐप संदेशों के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे गए हैं।
ठग किस तरह कर रहे ठगी?
ठग फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ट्रांजेक्शन करवा रहे थे और मोबाइल नंबरों 7289845448, 9318343124, 8585998588, 9821966298 जैसे नंबरों से पैसों की मांग कर रहे थे। प्रबंधक ने पुलिस से आग्रह किया कि इन नंबरों को ब्लॉक किया जाए ताकि भविष्य में भक्त ठगी का शिकार न हों।
होटल के वास्तविक और फर्जी रेट में फर्क
होटल का वास्तविक किराया इस प्रकार है:
-
महाराजा महारानी रूम – 27,140 रुपए
-
AC SUT – 11,800 रुपए
-
SUP. DLX – 9,440 रुपए
-
AC DLX – 7,280 रुपए
साइबर ठगों ने अपने मोबाइल में भगवान महाकाल की DP लगा रखी थी और भक्तों को भस्म आरती दर्शन कराने का झांसा देते हुए अपने अनुसार रूम रेट कम कर दिए। ठगों की रेट लिस्ट इस प्रकार थी:
-
महाराजा महारानी रूम – 20,000 रुपए
-
AC SUT – 11,000 रुपए
-
SUP. DLX – 9,000 रुपए
-
AC DLX – 7,500 रुपए
कम रेट और धार्मिक झांसा देने की वजह से श्रद्धालु आसानी से ठगी का शिकार हो गए।
प्रबंधक की चेतावनी
सतीश पाठक ने कहा कि ठग अब भी सक्रिय हैं और ऑनलाइन बुकिंग के बहाने लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि केवल होटल की आधिकारिक वेबसाइट और वैध संपर्क नंबर का ही इस्तेमाल करें।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फर्जी वेबसाइट व मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटा रही है। भक्तों को चेतावनी दी गई है कि ऑनलाइन बुकिंग से पहले सत्यापन अवश्य करें, ताकि महाकाल के दर्शन के लिए आए लोग ठगी का शिकार न हों।