- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
उज्जैन में आधी रात को 600 पुलिसकर्मी का बड़ा एक्शन: 270 बदमाशों की धरपकड़, 30 साल से फरार हत्या का आरोपी भी गिरफ्तार!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले में बीती रात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। शुक्रवार रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जिले भर में कॉम्बिंग गश्त की गई, जिसमें एसपी प्रदीप शर्मा, चारों एडिशनल एसपी, सभी सीएसपी, टीआई, और कुल मिलाकर 600 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। यह अभियान इतना व्यापक और तेज़ था कि पूरे जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया।
इस गश्त के दौरान पुलिस ने 265 वारंटियों सहित कुल 270 बदमाशों को चेक किया। जिनमें से कई पुराने अपराधी थे, और कईयों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 6 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 30 साल से फरार एक 81 वर्षीय हत्या के आरोपी बुजुर्ग को भी पकड़ने में सफलता मिली — जो इस अभियान का सबसे चौंकाने वाला पहलू रहा।
एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। अभियान में ऐसे 140 अपराधियों की विशेष जांच की गई जिनके खिलाफ संपत्ति संबंधित अपराधों में केस दर्ज हैं।
एसपी शर्मा ने कहा कि, “इस तरह के अचानक चलाए गए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य है जिले में पुलिस की प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराना और अपराधियों में पुलिस का डर बनाए रखना।” उन्होंने यह भी साफ किया कि यह केवल एक शुरुआत है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।