जबलपुर में खूनी संघर्ष: जुए के विवाद में 4 की बेरहमी से हत्या, गांव में छाया खौफ; CCTV में कैद खौफनाक मंजर …

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के जबलपुर के तिमरी गांव में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक मामूली विवाद ने इतना खतरनाक मोड़ ले लिया कि चार जिंदगियां लहूलुहान सड़कों पर बिछ गईं।

सुबह का वक्त था। गांव के चौक पर चाय की दुकान पर दुबे परिवार के सदस्य कुंदन पाठक, चंदन पाठक, समीर और अनिकेत बैठे थे। सब कुछ शांत था, लेकिन इसी बीच साहू परिवार के लोग अचानक हथियारों से लैस होकर आए। तलवारें, कुल्हाड़ियां, लाठियां और डंडे उनके हाथों में थे। बिना कोई चेतावनी दिए साहू परिवार ने हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ वार किए गए, खून की धाराएं बहने लगीं, और पलभर में दुकान का वो चौक मौत का अखाड़ा बन गया।

हमले में कुंदन (35), चंदन (29), समीर (19), और अनिकेत (26) की मौके पर ही मौत हो गई। इस बर्बरता में विपिन और छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत नाजुक है और उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

ये सनसनीखेज घटना साहू परिवार के घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो देखकर हर कोई सन्न है। हमला इतना बेरहमी से किया गया कि गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और सड़क पर उतर आए।

साहू परिवार की रंजिश निकली खूनी संघर्ष की वजह

पीड़ित परिवार के मुताबिक, साहू परिवार पहले से ही रंजिश रखता था। दुबे परिवार ने साहू परिवार को जुआ खेलने से रोका था, जिससे उनके बीच विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले पुलिस में शिकायत भी की गई थी, लेकिन किसी ने इस रंजिश को इतनी बड़ी घटना में बदलने का अंदाजा नहीं लगाया था।

पुलिस और प्रशासन ने दी प्रतिक्रिया

घटना के तुरंत बाद पुलिस, कलेक्टर दीपक सक्सेना, और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। विधायक अजय विश्नोई ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का वादा किया।

गांव में तनाव: भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन गांव वालों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा।

Leave a Comment