- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
निकाह के पांच दिन बाद खूनी बदला: नमाज़ से लौट रहे पति पर पहले शौहर ने किया चाकू से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात — एक गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन की शांत फिजाओं में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला की दूसरी शादी को लेकर उठे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला महाकाल थाना क्षेत्र के तोपखाना इलाके का है, जहां सोमवार को एक शख्स पर दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। ये हमला किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि उसकी नई पत्नी के पहले पति ने किया — और वो भी तब, जब पीड़ित नमाज़ अदा कर मस्जिद से लौट रहा था।
घायल शख्स की पहचान 38 वर्षीय रईस खान के रूप में हुई है, जिसने महज पांच दिन पहले ही खुर्शीद नाम की महिला से निकाह किया था। खुर्शीद का पहला निकाह 40 वर्षीय अमजद अली से हुआ था, लेकिन आपसी मतभेद और घरेलू कलह के चलते वह उसे छोड़ चुकी थी।
सोमवार को, जैसे ही रईस तोपखाना स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे अमजद के भाई रियाज ने इशारा किया — और उसी क्षण अमजद ने रईस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमले की यह पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रईस पर वार कितने सुनियोजित और जानलेवा थे।
महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी दी कि अमजद का अपनी पूर्व पत्नी खुर्शीद से बेटी की कस्टडी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था, और इसी मनमुटाव ने इस खूनी हमले का रूप ले लिया। पुलिस ने अमजद के खिलाफ धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई रियाज फिलहाल फरार है।
रईस को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है।