जहाँ सब्जी मंडी संचालित होना थी, वहां अब लगेगा साप्ताहिक हाट
उज्जैन | विकास प्राधिकरण द्वारा 10 वर्ष पहले महाकाल वाणिज्य केन्द्र में सवा करोड़ की लागत से सब्जी मण्डी संचालित करने के लिये 133 ओटले एवं दुकानें बनाई गई थीं। इनका आवंटन भी हो चुका है, लेकिन अभी तक सब्जी की दुकानें शुरू नहीं हो पाईं और ओटलों पर मजदूरी करने वाले लोगों ने अपना आशियाना बना लिया। इधर आज नगर निगम द्वारा अभियान चलाते हुए ओटलों को खाली करवाने के साथ ही वहां भी…
और पढ़े..