‘एक साल से बोल रहा हूं, शिप्रा गंदी है… आपको शर्म नहीं आती, मुझे तो आती है’
उज्जैन | शिप्रा नदी की दुर्दशा को देख संभागायुक्त एमबी ओझा के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। नगर निगम के अफसरों से कहा पिछले एक साल से कह रहा हूं कि शिप्रा गंदी है, प्रदूषण बढ़ रहा है इसे साफ करो… आपको शर्म नहीं आ रही लेकिन मुझे तो आ रही है। मैं कहता हूं काम करो तो आप करोड़ों के टेंडर निकाल रहे हैं पर काम चालू नहीं हो रहा। अब शिप्रा…
और पढ़े..