मोबाइल बताएगा, आ गई कचरा गाड़ी; और भी बहुत कुछ है उज्जयिनी एप में
उज्जैन | स्मार्ट सिटी कंपनी ने पब्लिक सर्विस को स्मार्ट बनाने के लिए अपना स्मार्ट ऐप ‘उज्जैयिनी एप्प’ आम यूजर्स के लिए लांच कर दिया है। शुरुआत में उज्जैयिनी ऐप में कचरा प्रबंधन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, महिला सुरक्षा को प्रमुखता से शामिल किया गया है। हालांकि नई लांचिंग और प्रचार-प्रसार की कमी के कारण अभी सिर्फ १०० यूजर्स ने ही इस ऐप को डाउनलोड किया है। शहरवासियों को स्मार्ट सिटी में दैनिक जरूरत से जुड़ी विभिन्न…
और पढ़े..