महाकाल दर्शन के बाद मां हुईं लापता, उज्जैन पुलिस की फुर्ती से बिछड़ी मां-बेटियां फिर हुईं एक; रेलवे स्टेशन पर मिली भूखी-प्यासी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया: महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची अनूपपुर जिले के वेंकट नगर की 65 वर्षीय महिला भगवनिया केवट सोमवार को मंदिर परिसर में अपनी बेटियों से बिछड़ गईं। यह मामूली दिखने वाली घटना उस समय एक भावुक और तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई, जब वृद्धा अपनी बेटियों को ढूंढती हुई रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई और दोनों बेटियां मां को खोजते-खोजते रोती हुई महाकाल थाने पहुंचीं। दरअसल, भगवनिया अपनी दो बेटियों…
और पढ़े..