- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
उज्जैन मोहर्रम जुलूस में बवाल: बैरिकेड्स तोड़े, 2 पुलिसकर्मी घायल; FIR दर्ज!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में रविवार की रात मोहर्रम का जुलूस उस वक्त विवाद का कारण बन गया जब कुछ लोग घोड़ा लेकर बैरिकेड्स तोड़कर प्रतिबंधित मार्ग की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ की तरफ से न सिर्फ पुलिस की बात को नजरअंदाज किया गया, बल्कि बैरिकेड्स गिरा दिए गए, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। माहौल बिगड़ने से पहले पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम के इस जुलूस के लिए पिछले 10 दिनों से आयोजकों के साथ कंट्रोल रूम और थाना स्तर पर लगातार बैठकें की गई थीं। सभी आयोजकों ने तय रूट का पालन करने की लिखित सहमति दी थी, यहां तक कि बैठक के मिनिट्स पर उनके हस्ताक्षर भी हैं। इसके बावजूद रविवार रात भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़कर अब्दालपुरा की तरफ जाने की कोशिश की। इस दौरान बैरिकेड्स गिरने से दो पुलिसकर्मी घायल हुए।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। खास बात यह रही कि जब पुलिस ने कार्रवाई की तो आयोजक इरफान खान वहां से अपना घोड़ा ताजिया तक छोड़कर भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आयोजक इरफान खान के खिलाफ जीवाजीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की है। उन पर चार धाराओं- 191, 192, 132 और 128 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर रही है, ताकि उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
बता दें कि मोहर्रम के इस जुलूस की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। पूरे शहर में 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही थी। यह जुलूस गीता कॉलोनी स्थित बड़े साब के इमामबाड़े से निकला था, जो निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, तोपखाना, लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर और कमरी मार्ग होते हुए इमामबाड़े पर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान पूरे शहर में ‘या हुसैन’ की सदाएं गूंज रही थीं।