- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रक्षाबंधन पर सीएम मोहन यादव का बहनों को तोहफा, 7 अगस्त को लाड़ली बहनों को मिलेंगे 250 रुपये अतिरिक्त; दीपावली के बाद लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये प्रति माह!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रदेश की बहनों को समर्पित कई घोषणाएं और संदेश दिए। डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि उनके लिए प्रदेश की महिलाएं केवल मतदाता नहीं, बल्कि परिवार की बहनें हैं, जिनका सम्मान और सुरक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने रक्षाबंधन को भाई-बहन के प्रेम का पर्व बताते हुए इसे “बहनों के प्रति भावनात्मक उत्तरदायित्व” का प्रतीक बताया।
बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी में 4000 बहनों को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने उज्जैन स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी के कार्यक्रम में भाग लेते हुए घोषणा की कि वर्तमान में यहां 1500 महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है, लेकिन राज्य सरकार के सहयोग से यह कंपनी जल्द ही 4000 महिलाओं को रोजगार देगी। इसके लिए कंपनी को नई जगह और आवासीय सुविधाओं से युक्त परिसर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कामकाजी महिलाएं ससम्मान और सुरक्षित माहौल में कार्य कर सकें।
प्रतिभा सिंटेक्स बन रही महिला शक्ति का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि यहां 7000 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं, जो अपनी मेहनत और हुनर से गुणवत्तापूर्ण वस्त्र तैयार कर अमेरिका जैसे देशों को निर्यात कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी अब तक 11 लाख यूनिट कपड़े अमेरिका भेज चुकी है और भविष्य में यह संख्या 20 लाख तक पहुंचाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “इन कर्मशील बहनों के चरणों में प्रणाम है, बहनें मेरे लिए सब कुछ हैं।”
उज्जैन में 20 हजार से अधिक को मिला रोजगार
उज्जैन जिले में पहले के मुकाबले रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है। डॉ. यादव ने बताया कि पहले जहां कपड़ा मिलों में 5000 लोगों को काम मिलता था, वहीं अब जिले में 20,000 से अधिक लोगों को औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह सफलता इस बात का प्रतीक है कि उद्योगों का विश्वास अब मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निवेश भी आ रहा है और रोजगार के अवसर भी बन रहे हैं।
लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे अतिरिक्त 250 रुपये
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए एक और तोहफा घोषित किया। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अगस्त को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उपहार भाई की तरफ से रक्षाबंधन के अवसर पर है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाड़ली बहनों को मिलने वाली मासिक राशि को बढ़ाकर दीपावली के बाद 1500 रुपये किया जाएगा, और भविष्य में इसे और बढ़ाने के प्रयास भी जारी रहेंगे।
“एक बगिया – माँ के नाम” योजना का ऐलान
रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ माँ के नाम” से प्रेरित होकर एक नई योजना — “एक बगिया माँ के नाम” — की भी घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और पर्यावरण की रक्षा करना है। योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को फलदार पौधों के बगीचे लगाने हेतु सहायता दी जाएगी, जिसमें खाद, पौधे, सिंचाई, फेंसिंग और जलकुंड निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग भी शामिल है।
उज्जैन में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के समग्र विकास की झलक भी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित की जाएगी। उज्जैन में सदावल, पुलिस डीआरपी लाइन और दताना मताना में हेलीपैड और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे, जिससे श्रीमहाकालेश्वर और श्रीओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। साथ ही रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण और शिपिंग रूट्स के विस्तार की भी योजनाएं सामने आईं।
बहनों के साथ साझा किया रक्षाबंधन का उल्लास
डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तालोद और अथर्व होटल में आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्सव में शामिल होकर बहनों से राखी बंधवाई, तिलक लगाया और सावन के झूले का भी आनंद लिया। बहनों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्होंने कुपोषण मुक्ति और महिला सशक्तिकरण के प्रतीक स्वरूप कन्या पूजन भी किया।
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “बहनें हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात हैं। ये सिर्फ राखी नहीं बांधतीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और समर्पण का धागा जोड़ती हैं। मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, वही मेरी प्रेरणा है। मैं अपनी हर बहन को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ है।”