श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी पर्व पर उज्जैन पहुंचे CM यादव , कई कार्यक्रमों में हुए शामिल ; गाया “छोटी-छोटी गइयां, छोटे छोटे ग्वाल ” गीत

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया :

सोमवार को देशभर में श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उज्जैन में भी श्री कृष्‍ण जन्माष्टमी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

बता दें, उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार को 700 किलो फूलों से सजाया गया और फूलों से श्रीकृष्ण की तस्वीर बनाई गई. वहीं, द्वारकाधीश गोपाल मंदिर को भी रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों के साथ सजाया गया। छत्री चौक स्थित बड़े गोपाल मंदिर के बाहर बीएसएफ के बैंड ने भजनों के साथ राष्ट्रभक्ति की धुन सुनाई, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया।

भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता के लिए प्रसिद्ध नारायणा धाम, महिदपुर में भी जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। वहीं , श्रीकृष्ण की विद्यापीठ सांदीपनि आश्रम में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालु की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पत्नी सीमा यादव के साथ सोमवार की रात उज्जैन के संदीपनी आश्रम में पहुंचे। यहाँ उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना की और महाआरती में भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने “छोटी-छोटी गइयां, छोटे छोटे ग्वाल ” भजन भी गुनगुनाया. इसके बाद द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर CM ने श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की. वहीं, शहीद पार्क पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, बहादुर सिंह बोरमुंडला, संजय अग्रवाल, संभागायुक्त डॉ संजय गुप्ता मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस बैंड की प्रस्तुति का अवलोकन किया और प्रोत्साहन स्वरूप बैंड के प्रत्येक जवान को 10 -10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की.

Leave a Comment