कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की अमृत फेस 1 और 2 परियोजना की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश; तैयारी के बिना बैठक में पहुंचने पर अधिकारियों को मिली फटकार

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

शहर के विकास कार्यों को गति देने और अमृत फेस 1 एवं फेस 2 परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की, जिसमें अंडरग्राउंड सीवरेज परियोजना, जलाशयों के जीर्णोद्धार, मार्ग चौड़ीकरण सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अंडरग्राउंड सीवरेज परियोजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की प्रगति का विश्लेषण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत रोड रेस्टोरेशन का कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाए। इसके साथ ही, भू-अर्जन से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने का आदेश दिया गया, जिससे परियोजना में कोई अनावश्यक विलंब न हो। कलेक्टर ने टाटा प्रोजेक्ट और नगर निगम के इंजीनियरों को आपसी समन्वय बनाकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जब कुछ अधिकारी बिना उचित तैयारी के उपस्थित हुए, तो कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब से सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं और परियोजनाओं की सटीक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सीवर प्रोजेक्ट के तहत प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों को आगे बढ़ाया जाए और हर शाम उसकी समीक्षा की जाए। साथ ही, बचे हुए नालों की टैपिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में शहर के जलाशयों के जीर्णोद्धार और उनके सौंदर्यीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलाशयों की साफ-सफाई, जल संरक्षण और पुनरुद्धार के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए ताकि शहर के प्राकृतिक जल स्रोतों की स्थिति में सुधार हो सके।

बैठक में गाड़ी अड्डा से वीडी क्लॉथ मार्केट तक किए जाने वाले मार्ग चौड़ीकरण कार्य की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस कार्य के तहत यूटिलिटी शिफ्टिंग (बिजली, पानी और अन्य सेवाओं को हटाने और पुनर्स्थापित करने का कार्य) तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि सड़क चौड़ीकरण कार्य बिना किसी देरी के संपन्न हो सके।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित

इस समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment