उज्जैन नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों का हंगामा, तख्तियों के साथ किया प्रदर्शन!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन नगर निगम के मुख्य गेट पर गुरुवार को कांग्रेस पार्षद दल ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस पार्षद नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। पार्षदों का आरोप था कि उनके क्षेत्रों में पिछले तीन वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, और लगातार अनुरोधों के बावजूद निगम प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कई बार आयुक्त को ज्ञापन और मौखिक जानकारी दी गई, लेकिन न तो सड़कों की मरम्मत हुई, न नालियों की सफाई और न ही उद्यानों के सौंदर्यीकरण का कोई कार्य। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता। ठेकेदारों को भुगतान नहीं होने के चलते उन्होंने भी हाथ खींच लिए हैं, जिससे हालात और खराब हो गए हैं।
रवि राय ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के साथ भी आयुक्त से बैठक हुई थी, जिसमें समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन उसके बाद भी हालात जस के तस हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित नगर निगम केवल अपने चुनिंदा वार्डों में ही काम करवा रही है, जबकि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों की अनदेखी हो रही है।
गंभीर स्थिति यह है कि नगर निगम के टेंडर में कोई ठेकेदार भाग लेने को तैयार नहीं है, क्योंकि उन्हें भुगतान की गारंटी नहीं दी जा रही। शासन द्वारा करोड़ों की योजनाओं की घोषणा तो की जा रही है, लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच गुरुवार दोपहर को नगर निगम के साधारण सम्मेलन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस पार्षदों ने मुद्दा जोरशोर से उठाया। बैठक में 15 प्रकरणों पर चर्चा निर्धारित थी, लेकिन पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे के चलते कार्यवाही का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस पार्षदों ने मांग की कि आयुक्त को तुरंत हटाया जाए और विकास कार्यों को प्राथमिकता पर शुरू किया जाए।