वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में गड़बड़ी पर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध जारी, उज्जैन में भी भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे; पुतला जलाने पर पुलिस ने किया हस्तक्षेप!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पीपली नाका चौराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने दोनों के पुतले जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पुतले जब्त कर लिए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी हुई, हालांकि स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग नहीं किया।

यह विरोध प्रदर्शन उस देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा था, जो कांग्रेस ने वोटर वेरिफिकेशन में गड़बड़ी और कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर शुरू किया है। सोमवार को इसी मामले में विपक्ष के करीब 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकाला था। इस मार्च में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई प्रमुख नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने भेजा था। करीब दो घंटे बाद सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया, लेकिन गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर उज्जैन के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उज्जैन में ब्लॉक अध्यक्षों, ब्लॉक प्रभारियों, सेवा दल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी दफ्तर के बाहर पुतला दहन किया। इस मौके पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, भोपाल जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अभिनव बारोलिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता रवि राय ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन सरकार विरोधी आवाज़ों को पुलिस कार्रवाई के जरिए कुचला जा रहा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर जो खुलासा किया है, उसने भाजपा की असलियत को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा और राहुल गांधी जैसी आवाजों का साथ देना होगा।

Leave a Comment