- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने श्रद्धालुओं से की अभद्रता, नशे की हालत में वीडियो हुआ वायरल; एडिशनल एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए किया निलंबित!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन – श्रावण मास के पावन अवसर पर जहां एक ओर लाखों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की तैयारियों और व्यवस्था पर एक गंभीर सवाल उठ खड़ा हुआ है। रविवार को शहर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक आरक्षक की शर्मनाक हरकत ने श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी ठेस पहुंचाई है।
घटना चारधाम मंदिर क्षेत्र की है, जहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए आरक्षक गजेंद्र सिंह को ड्यूटी पर लगाया गया था। इसी दौरान दर्शन के लिए बाहर से आए कुछ श्रद्धालुओं से उसकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में गजेंद्र सिंह हाथ में डंडा लहराते हुए श्रद्धालुओं को धमकाता और गाली-गलौच करता नजर आ रहा है।
वीडियो ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी, उज्जैन पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि वीडियो में आरक्षक की हालत नशे में धुत दिखाई दे रही है। उसकी भाषा, व्यवहार और लड़खड़ाते कदमों को देख मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने साफ आरोप लगाए कि गजेंद्र सिंह ड्यूटी पर शराब पीकर आया था।
घटना को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने लिखा कि श्रावण के इस पावन समय में, जब बाहर से आने वाले भक्तों को सुरक्षा और सहयोग की सबसे अधिक जरूरत होती है, तब यदि प्रशासन का कोई प्रतिनिधि खुद ही अनुशासन तोड़े, तो यह महज लापरवाही नहीं, बल्कि श्रद्धा और कर्तव्य दोनों के साथ विश्वासघात है।
इस पूरी घटना पर एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने स्पष्ट रूप से कहा कि वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद संबंधित आरक्षक गजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है और यदि पुष्टि होती है कि वह ड्यूटी के दौरान नशे में था, तो आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।