महाकाल दर्शन के दौरान श्रद्धालु की मौत! मुंबई से उज्जैन आए युवक की हार्टअटैक से गई जान, महाकाल लोक में घूमते वक्त बिगड़ी तबीयत

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने मुंबई से आए श्रद्धालु सचिन पांचाल की रविवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सचिन अपने मित्र गणेश कुलाए के साथ शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे और रविवार को उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे। दर्शन के बाद जब दोनों श्रद्धालु महाकाल लोक का भ्रमण कर रहे थे, उसी दौरान सचिन को अचानक चक्कर आने लगे।
साथी गणेश ने बताया कि उन्होंने तुरंत पानी पिलाया और सचिन को बैठकर आराम करने को कहा। लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत और बिगड़ गई—उसे उल्टी हुई और पल्स भी कमजोर हो गई। यह देख कर उन्होंने तुरंत मंदिर परिसर में मौजूद मेडिकल टीम को सूचना दी। मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, प्राथमिक उपचार किया और गंभीर हालत देखते हुए तत्काल सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वास्तविक वजह साफ हो पाएगी।
महाकाल थाना पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर लिया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद सचिन का शव उनके साथी गणेश कुलाए को सौंप दिया गया।