पंचक्रोशी यात्रा की व्यापक तैयारी: वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया यात्रा मार्ग का निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
आगामी पंचक्रोशी यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इसी क्रम में गुरुवार को उज्जैन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यात्रा मार्ग का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने अंबोदिया स्थित प्रसिद्ध बिल्केश्वर धाम पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और वहां आयोजित बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अहम बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभागायुक्त संजय गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने जिम्मेदारियों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने एमपीईबी (मप्र विद्युत मंडल) को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग में जितने भी खुले ट्रांसफार्मर हैं, उन्हें तुरंत कवर किया जाए एवं उन्हें सुरक्षित एंक्लोजर में बदला जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके। साथ ही शॉर्ट सर्किट से बचाव हेतु सभी बिजली उपकरणों की समय रहते जांच व सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त ने यह भी बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में आने वाले सभी कुएं, बावड़ियों और जल स्त्रोतों की सफाई आगामी 18 और 19 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूरी करवाई जाए। स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में एंटी-वेनम दवाएं, इंजेक्शन और वैसलीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि गर्मी में यात्रियों को राहत मिल सके। पीएचई विभाग को पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, टंकियों और टैंकरों के माध्यम से हर 500 मीटर पर पेयजल व्यवस्था करने, और पड़ाव स्थलों पर ठंडे पानी व स्नान के लिए शॉवर लगाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि यात्रा प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां शत-प्रतिशत पूर्ण हो जानी चाहिए। कालियादेह महल स्थित 52 कुंडों एवं घाटों की विशेष सफाई करवाने पर जोर दिया गया। लोक निर्माण विभाग को यात्रा मार्ग के सभी पड़ाव स्थलों पर लेवलिंग, ड्रेसिंग और रोड मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया। पिंगलेश्वर मंदिर के पास रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले मार्ग की विशेष मरम्मत और वहां की स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने यात्रा मार्ग में आने वाले सभी कुएं, बावड़ियों को कवर कर उन्हें सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को कटे व झूलते हुए तारों को ठीक करने, सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइट, टेंट व्यवस्था, अस्थायी हाई मास्ट लाइट्स, और सेफ्टी सर्टिफिकेट समय पर जारी करने के निर्देश दिए गए। नक्षत्र गार्डन रोड की स्ट्रीट लाइट्स को भी तत्काल ठीक करने को कहा गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग को यात्रा मार्ग में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूल भवनों को रात्रि विश्राम के लिए श्रद्धालुओं के लिए खुले रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे रात्रि में आराम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया कि यात्रा मार्ग में चल रहे भंडारों में वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए, ताकि किसी भी खाद्यजनित बीमारी की संभावना को रोका जा सके। साथ ही प्रत्येक पड़ाव स्थल पर उचित मूल्य की दो-दो किराना दुकानें स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को यात्रा के दौरान अस्थायी चिकित्सा केंद्र स्थापित करने, प्राथमिक चिकित्सा, सभी आवश्यक दवाओं, एंबुलेंस व मेडिकल स्टाफ की तैनाती करने और गंभीर स्थिति में तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।