उज्जैन के विक्रमोत्सव में पहली बार अंताक्षरी का महायुद्ध, अन्नू कपूर करेंगे होस्ट: 11 और 12 मार्च को ऑडिशन, 13 मार्च को होगा महामुकाबला

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के ऐतिहासिक विक्रमोत्सव में इस बार परंपरा और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। 13 मार्च को घंटाघर चौराहा (टॉवर चौक) पर खास अंताक्षरी का आयोजन किया जा रहा है, जिसे होस्ट करेंगे मशहूर अभिनेता और एंकर अन्नू कपूर। संगीत, श्लोक और कविताओं के रंग में रंगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहरभर में उत्साह चरम पर है।

इस अंताक्षरी प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रतिभागी सिर्फ फिल्मी गानों तक सीमित नहीं रहेंगे। इस बार संस्कृत श्लोक, कविताएं और अन्य भाषाओं के गीत भी अंताक्षरी में शामिल किए जाएंगे, जिससे यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन बल्कि संस्कृति और परंपरा से भी जुड़ा रहेगा।

कैसे होगी प्रतियोगिता?

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 11 और 12 मार्च को ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें शहरभर से लगभग 800 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऑडिशन के बाद 60-70 प्रतिभागियों का चयन होगा, जिनमें से 24 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी अंतिम मुकाबले में पहुंचेंगे। इन्हें छह टीमों में बांटा जाएगा, और 13 मार्च को इनका महामुकाबला होगा।

फाइनल राउंड में हर प्रतिभागी को 100 अंक अर्जित करने का मौका मिलेगा। अंताक्षरी प्रतियोगिता को कई रोमांचक चरणों में बांटा गया है—

  1. गानों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. पुरानी फिल्मों और गीतों के फुटेज दिखाए जाएंगे, जिनसे संबंधित सवाल होंगे।
  3. बर्जर राउंड, जिसमें प्रतिभागियों को फिल्मी गानों, संस्कृत श्लोकों और कविताओं के आधार पर जवाब देना होगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक विशेष वेबसाइट बनाई गई है, जहां से इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार ऑडिशन स्लॉट का चयन कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क होगी।

Leave a Comment