Amul और Akash जैसी कंपनियों के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर: उज्जैन में हुआ MSME विकास कार्यशाला का आयोजन, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने किया शुभारंभ!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

बुधवार को मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) विभाग के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (DIC) और मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम (MPLUN) द्वारा उज्जैन स्थित होटल रुद्राक्ष में एक महत्वपूर्ण वेंडर डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार की “RAMP योजना” (Raising and Accelerating MSME Performance) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य के MSMEs (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें बड़े औद्योगिक संस्थानों से जोड़कर स्थानीय वेंडर नेटवर्क को मजबूत करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिक निगम की अध्यक्ष कलावती यादव, उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नाम संजय अग्रवाल एवं आनंद बांगड़ (प्रबंध निदेशक, श्री पैकर्स ग्रुप) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यशाला में जिले के प्रमुख उद्यमियों, औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों, व्यापार केंद्र के अधिकारियों और MSME इकाइयों से जुड़े प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने इस दो दिवसीय कार्यशाला को MSME के विकास और विस्तार की दिशा में बेहद उपयोगी बताया।

इस अवसर पर अनिल थागले, स्टेट नोडल ऑफिसर, RAMP (MPLUN) ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2026-27 तक प्रदेश में 25 वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिनके माध्यम से लगभग 2500 MSMEs को बड़े उद्योगों से जोड़ा जाएगा। इससे प्रदेश में औद्योगिक उत्पादन, रोजगार और निर्यात के नए अवसर विकसित होंगे।

कार्यशाला के तकनीकी सत्र में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों Amul और Akash Global Foods Pvt. Ltd. के प्रतिनिधियों ने अपनी कंपनियों की प्रोफाइल प्रस्तुत की और वेंडर डेवलपमेंट की प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही उपस्थित उद्यमियों के साथ B2B चर्चाएं भी की गईं। इस दौरान वाणिज्य महानिदेशालय (DGFT) के सहायक निदेशक ने निर्यात की प्रक्रिया और उससे जुड़े अवसरों की उपयोगी जानकारी दी, जिससे स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों को वैश्विक बाजार में ले जाने की प्रेरणा मिल सके।

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अतुल बाजपेई ने जानकारी दी कि कार्यशाला के दूसरे दिन, गुरुवार 17 अप्रैल, को Amul, Akash Global Foods Pvt. Ltd. और ITC जैसी बड़ी कंपनियों के साथ वेंडर डेवलपमेंट सत्र आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उद्यमी ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं। यह सत्र उद्योगपतियों के लिए सीधे तौर पर बड़े व्यापारिक घरानों से जुड़ने और अपने उत्पादों को नए आयाम देने का सुनहरा अवसर है।

Leave a Comment