महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब रेल और बस स्टैंड पर लगेगी महाकाल की हाईटेक लड्डू मशीन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अब प्रसाद पाने का अनुभव पहले से कहीं अधिक आसान और हाईटेक हो गया है। महाकाल मंदिर में अब आधुनिक लड्डू मशीन से 24 घंटे लड्डू प्रसादी उपलब्ध हो रही है। मंदिर समिति ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए यह व्यवस्था शुरू की है। इस मशीन में बारकोड स्कैन करते ही लड्डू प्रसादी का पैकेट श्रद्धालुओं के हाथों में पहुंच जाता है।

इस सुविधा की शुरुआत एक हफ्ते पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की थी। अब, मंदिर समिति इस सुविधा को और भी व्यापक बनाने जा रही है। अब जल्द ही ऐसी मशीनें उज्जैन के नानाखेड़ा और देवास गेट बस स्टैंड के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी लगाई जाएंगी।

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। उज्जैन स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्री भी अब महाकाल का प्रसाद अपने साथ ले जा सकेंगे। आने वाले दिनों में कुछ और मशीनें मंदिर परिसर में भी लगाई जाएंगी।

बता दें, इन मशीनों का निर्माण कोयंबटूर की फाइव जी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कुल 10 मशीनों का ऑर्डर दिया गया है, जो श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाई जाएंगी। महाकाल के दर्शन के साथ अब हर भक्त इस प्रसाद को आसानी से ग्रहण कर सकता है। तकनीक और भक्ति का यह अनोखा संगम उज्जैन को एक नई पहचान दे रहा है।

महाकाल की नगरी में यह हाईटेक सुविधा न केवल भक्तों के अनुभव को बेहतर बना रही है, बल्कि उज्जैन को तकनीकी और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम भी बना रही है।

Leave a Comment