- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
खेल-खेल में छिन गई जान: मलखंब की प्रैक्टिस के दौरान गले में फसी रस्सी, 11 साल के योग्य की हुई मौत!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नागझिरी थाना क्षेत्र के मालनवासा स्थित तीन सौ क्वार्टर में रहने वाला 11 वर्षीय योग्य लश्करी मंगलवार शाम मलखंब की प्रैक्टिस करते वक्त हादसे का शिकार हो गया। यह मासूम बच्चा खेल के प्रति जुनूनी था और अक्सर घर की ऊपरी मंजिल पर रस्सी बांधकर मलखंब का अभ्यास किया करता था। लेकिन मंगलवार की शाम यह शौक उसकी जान ले गया।
मकान की ऊपरी मंजिल पर वेंटिलेशन में बांधी गई रस्सी पर वह झूल रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और रस्सी गर्दन में फंस गई। कुछ ही पलों में खेल खेल में यह हादसा एक जानलेवा मोड़ ले बैठा। हादसे के वक्त घर के अन्य बच्चे नीचे थे। जब कुछ समय तक योग्य नहीं दिखा, तो उसके भाई-बहन ऊपर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि योग्य रस्सी में लटका हुआ है। यह दृश्य देख मां की चीख निकल पड़ी। उन्होंने तत्काल रस्सी काटकर बेटे को नीचे उतारा। उस वक्त उसकी सांसें चल रही थीं, इसलिए तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें, योग्य के पिता नीरज लश्करी ने बताया कि उनका बेटा बेहद आत्मविश्वासी था और खेलों में गहरी रुचि रखता था। वह घर में ही मलखंब का अभ्यास करता था और इसके लिए खुद ही रस्सी लगाई थी। योग्य इस वर्ष दूसरी कक्षा पास कर तीसरी कक्षा में गया था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है। नन्हे योग्य की आकस्मिक मृत्यु ने न सिर्फ उसके परिवार को तोड़कर रख दिया, बल्कि पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है। मोहल्ले में हर आंख नम है, हर दिल भारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह पूरी तरह दुर्घटना थी या लापरवाही का कोई और कारण जुड़ा हुआ था।