- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
खेल-खेल में छिन गई जान: मलखंब की प्रैक्टिस के दौरान गले में फसी रस्सी, 11 साल के योग्य की हुई मौत!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नागझिरी थाना क्षेत्र के मालनवासा स्थित तीन सौ क्वार्टर में रहने वाला 11 वर्षीय योग्य लश्करी मंगलवार शाम मलखंब की प्रैक्टिस करते वक्त हादसे का शिकार हो गया। यह मासूम बच्चा खेल के प्रति जुनूनी था और अक्सर घर की ऊपरी मंजिल पर रस्सी बांधकर मलखंब का अभ्यास किया करता था। लेकिन मंगलवार की शाम यह शौक उसकी जान ले गया।
मकान की ऊपरी मंजिल पर वेंटिलेशन में बांधी गई रस्सी पर वह झूल रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और रस्सी गर्दन में फंस गई। कुछ ही पलों में खेल खेल में यह हादसा एक जानलेवा मोड़ ले बैठा। हादसे के वक्त घर के अन्य बच्चे नीचे थे। जब कुछ समय तक योग्य नहीं दिखा, तो उसके भाई-बहन ऊपर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि योग्य रस्सी में लटका हुआ है। यह दृश्य देख मां की चीख निकल पड़ी। उन्होंने तत्काल रस्सी काटकर बेटे को नीचे उतारा। उस वक्त उसकी सांसें चल रही थीं, इसलिए तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें, योग्य के पिता नीरज लश्करी ने बताया कि उनका बेटा बेहद आत्मविश्वासी था और खेलों में गहरी रुचि रखता था। वह घर में ही मलखंब का अभ्यास करता था और इसके लिए खुद ही रस्सी लगाई थी। योग्य इस वर्ष दूसरी कक्षा पास कर तीसरी कक्षा में गया था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है। नन्हे योग्य की आकस्मिक मृत्यु ने न सिर्फ उसके परिवार को तोड़कर रख दिया, बल्कि पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है। मोहल्ले में हर आंख नम है, हर दिल भारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह पूरी तरह दुर्घटना थी या लापरवाही का कोई और कारण जुड़ा हुआ था।