- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
‘एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य’ के संकल्प के साथ मध्यप्रदेश तैयार: 21 जून को गूंजेगा योग, हर जिले में होगा सामूहिक योग आयोजन!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेशभर में वृहद स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम पंचायत तक किया जाएगा। खास बात यह है कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है, जिससे इस आयोजन का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद से दुनियाभर में योग को लेकर उत्साह और जागरूकता बढ़ी है। हर साल की तरह इस बार भी भारत सरकार द्वारा एक खास थीम दी गई है – “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग”। इस थीम के तहत ना सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक और वैश्विक स्वास्थ्य को लेकर योग के महत्व को रेखांकित किया जाएगा।
प्रदेश में योग दिवस को सफल और समावेशी बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, तकनीकी एवं चिकित्सा संस्थान, आयुष, नर्सिंग, पशु चिकित्सा, कृषि, पॉलीटेक्निक, आईटीआई सहित निजी शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया गया है। सभी संस्थानों को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की वेबसाइट http://yoga.ayush.gov.in/yoga.sangam पर आयोजक के रूप में पंजीयन कराना आवश्यक होगा, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश से होने वाले कार्यक्रमों की संख्या दर्ज की जा सके।
राज्य सरकार की योजना है कि प्रत्येक जिला, विकासखंड और पंचायत स्तर पर यह आयोजन बड़े स्तर पर हो। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर भी विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन 21 जून की सुबह 6 बजे से प्रारंभ होकर 7:45 बजे तक चलेगा। इससे पहले काउंटडाउन और पूर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला भी संचालित की जा रही है, जिससे लोगों को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।