- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल मंदिर का गर्भगृह बना ‘वीआईपी जोन’? नियमों की अनदेखी का नया चेहरा बना विधायक का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला: ‘मैं बेटे के साथ हूं’—गोलू शुक्ला के बयान पर भड़की पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष ने लगाई फटकार!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर का गर्भगृह, जहां आम श्रद्धालु सिर्फ दूर से दर्शन कर पुण्य कमाने को आतुर रहते हैं, अब धीरे-धीरे सत्ता और रसूख का प्रतीक बनता जा रहा है। इस वर्ष एक बार फिर गर्भगृह में नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई — और इस बार मुख्य भूमिका में थे इंदौर-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला।
घटना सावन के दूसरे सोमवार, तड़के करीब ढाई बजे की है जब विधायक गोलू शुक्ला अपनी कांवड़ यात्रा के साथ उज्जैन पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने उन्हें एक सीमित परमिशन दी थी, लेकिन इसी बीच उनका बेटा रुद्राक्ष बिना किसी स्वीकृति के जबरन गर्भगृह में प्रवेश कर गया। मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे द्वारा रोके जाने पर रुद्राक्ष ने न केवल उन्हें नजरअंदाज किया बल्कि कथित तौर पर धमकी भी दी। पांच मिनट तक गर्भगृह में पूजा-अर्चना की गई, जिसमें खुद विधायक भी मौजूद रहे।
मामले के सार्वजनिक होने के बाद भाजपा संगठन ने भोपाल में विधायक को तलब किया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने घटना के बाद विधायक के दिए गए बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। उल्लेखनीय है कि मीडिया से बातचीत में विधायक ने खुलकर कहा – “मैं अपने बेटे के साथ हूं।” इस बयान ने मामले को और अधिक राजनीतिक गर्मी दे दी।
बात यहीं तक नहीं रुकी। जानकारी के अनुसार, रुद्राक्ष इससे पहले देवास के टेकरी माता मंदिर में भी आधी रात को नियम तोड़ते हुए विवाद कर चुका है। उस मामले में भी उसकी गाड़ी के काफिले में लालबत्ती व हूटर लगी गाड़ी शामिल थी, जिसे बाद में उज्जैन से ज़ब्त किया गया था। देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वाहनों के नंबर के आधार पर टीम भेजकर जांच की थी, जिसमें रुद्राक्ष और उसके साथी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे।
यह कोई पहली बार नहीं है जब महाकाल मंदिर के पवित्रतम क्षेत्र — गर्भगृह को राजनीतिक रसूख ने अपवित्र किया हो। बीते दो वर्षों में कम से कम 8 बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब किसी न किसी राजनीतिक या प्रभावशाली व्यक्ति ने नियम तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया। कभी किसी केंद्रीय मंत्री के बेटे, तो कभी किसी विधायक के जन्मदिन पर गर्भगृह में पूजा, तो कभी पत्नी के साथ फोटो शूट।