शिप्रा नदी में बड़ा हादसा टला: डूबते युवक को जवानों ने बचाया, नृसिंह घाट की घटना!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन की शिप्रा नदी में रविवार को अमावस्या और पंचकोसी यात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ने के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुणे निवासी 27 वर्षीय आशुतोष राजपूत नृसिंह घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जैसे ही आशुतोष की चीखें सुनाई दीं, घाट पर तैनात होमगार्ड जवान जावेद खान और एसडीईआरएफ के जवान बृजमोहन ने तत्परता दिखाते हुए लाइफ जैकेट की मदद से आशुतोष को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

होमगार्ड तैराक प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमावस्या और पंचकोसी यात्रा के समापन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नदी में सुरक्षा व्यवस्था के तहत तीन शिफ्टों में 60 जवानों और तीन अधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही चार मोटर बोट्स लगातार नदी में पेट्रोलिंग कर रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर नहाते समय सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और गहरे पानी में जाने से बचें। रविवार को हुई इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन मुस्तैद जवानों की सजगता ने एक जिंदगी को समय रहते बचा लिया। घाट पर मौजूद लोगों ने जवानों की इस बहादुरी पर तालियों के साथ उनका आभार जताया।

Leave a Comment