गंभीर नदी में बड़ा हादसा: नाव निकालते वक्त नदी में गिरी क्रेन, मजदूर की दर्दनाक मौत; गांव में पसरा मातम!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले के ग्राम खड़ोतिया के पास गंभीर नदी में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे गांव को गमगीन माहौल में डुबो दिया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात नदी से एक नाव निकालने का प्रयास किया जा रहा था, तभी इस काम में लगी भारी क्रेन असंतुलित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में गांव के एक 38 वर्षीय मजदूर संतोष मकवाना की मौके पर ही मौत हो गई। संतोष ग्राम खड़ोतिया का रहने वाला था और अपने परिवार का भरण-पोषण मजदूरी करके करता था।
यह हादसा रात में घटित हुआ, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी। सुबह जब ग्रामीणों ने नदी में एक शव को तैरते हुए देखा, तब जाकर इस दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चिंतामन थाना पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि हादसे के सटीक समय और कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।
घटनास्थल पर क्रेन अभी भी आधी डूबी हुई स्थिति में पड़ी है, जो इस दुर्घटना की भयावहता को बयां कर रही है। पुलिस की टीम मौके पर सर्चिंग अभियान चला रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और लोग भी इस हादसे में लापता तो नहीं हैं। घटना ने प्रशासन को भी हिलाकर रख दिया है।
ग्राम के सरपंच बनेसिंह डोबरिया ने बताया कि मृतक संतोष मकवाना बेहद सीधा-सादा और मेहनती व्यक्ति था। वह मजदूरी कर अपने माता-पिता, पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों का पालन-पोषण कर रहा था। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ कर रख दिया है। गांव के लोगों ने परिवार को सहायता पहुंचाने की मांग की है।
पुलिस ने संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां औपचारिक प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। चिंतामन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और क्रेन मालिक व नाव निकालने के कार्य से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।