मौलाना ने शेयर किए पाकिस्तानी मौलवियों के विवादित वीडियो, महिदपुर में तनाव के बाद FIR दर्ज; मौलाना फरार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन जिले के महिदपुर में एक बार फिर धार्मिक तनाव को हवा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्थानीय मौलाना द्वारा पाकिस्तान के दो कट्टरपंथी मौलवियों के विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने से बवाल मच गया। इन वीडियो में ईद पर गाय की कुर्बानी को ‘सवाब’ यानी पुण्य का कार्य बताया गया है। वीडियो के वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और महिदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित मौलाना के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि महिदपुर निवासी मौलाना तुरब अली ने अपने फेसबुक अकाउंट से दो वीडियो पोस्ट किए हैं। ये वीडियो पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलवियों के हैं, जिनमें एक मौलवी किसी क्लासरूम में बच्चों को ईद पर गाय की कुर्बानी को पुण्यदायक और जरूरी बताते हुए भाषण दे रहा है। वीडियो में जिस तरह से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले शब्दों का उपयोग किया गया है, उससे क्षेत्र में तनाव पैदा होने की आशंका और सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा स्पष्ट दिखा।
मामले को गंभीर मानते हुए महिदपुर पुलिस ने तत्काल मौलाना तुरब अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) (सांप्रदायिक भावना भड़काने की कोशिश) और धारा 299 (शांति भंग की आशंका) के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने वीडियो की पेनड्राइव पुलिस को सौंपी है, जिसमें इन आपत्तिजनक क्लिप्स को सेव किया गया है। साथ ही आरोपी मौलाना के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी आपत्तिजनक और विदेशी कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ा कंटेंट मिलने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है।
FIR दर्ज होते ही पुलिस ने मौलाना के घर दबिश दी, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। पुलिस अब उसकी संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है। पुलिस ने मौजूदा वीडियो को फॉरेंसिक और साइबर सेल के पास तकनीकी जांच के लिए भेज दिया है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि वीडियो की सच्चाई क्या है, और क्या ये सामग्री वाकई समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के इरादे से पोस्ट की गई थी।
अखंड हिंदू सेना का कहना है कि मौलाना का यह कृत्य न केवल दुर्भावना से प्रेरित है, बल्कि क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। संगठन ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और सोशल मीडिया पर धार्मिक उकसावे वाली सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह के संवेदनशील मुद्दों से खिलवाड़ न कर सके।