मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की सिंहस्थ 2028 के निर्माण कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों से कहा उज्जैन जाकर लगातार करें निरीक्षण; अब तक 132 परियोजनाओं के लिए 11,909 करोड़ रुपये हुए मंजूर!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी गति से काम शुरू कर दिया है। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी निर्माण और विकास कार्यों का उज्जैन जाकर निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि काम समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो। मंत्री ने कहा कि सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए किसी भी तरह की संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

बैठक में जानकारी दी गई कि सिंहस्थ और संबंधित विभागों के तहत कुल 132 परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनकी कुल लागत 11,909 करोड़ रुपये है। इनमें से करीब 673 करोड़ रुपये की राशि जारी भी कर दी गई है। इन कार्यों में संस्कृति और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पीपीपी मोड प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं, जिन्हें सिंहस्थ आयोजन की तैयारियों के लिए अनुमोदित किया गया है।

मंत्री विजयवर्गीय ने रेलवे और सड़क मार्गों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों के पास पर्याप्त स्नान-गृह और सुलभ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उज्जैन से जुड़े धार्मिक स्थलों तक पहुँचने वाली सड़कों का चौड़ीकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि आकस्मिक सेवाओं जैसे अग्निशमन, स्वास्थ्य और पेयजल की तैयारियों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

बैठक में मेला क्षेत्र की सुविधाजनक मेपिंग की योजना पर भी चर्चा हुई, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन आसान बनाया जा सके। इसके अलावा कान्ह नदी के डायवर्सन, क्षिप्रा नदी में जल प्रवाह की निरंतर योजना, घाट निर्माण और उज्जैन संभाग के बस स्टैंड उन्नयन के बारे में भी अधिकारियों ने मंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि रेलवे की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को मंजूरी मिल चुकी है, उनके डीपीआर तैयार कर कार्य तुरंत शुरू किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण और व्यवस्थापकीय कार्य दिसंबर 2027 तक पूरे किए जाएंगे।

नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने बैठक में ऊर्जा विभाग के 329 करोड़ रुपये के कार्यों की मंजूरी की जानकारी दी। इसके अलावा इंदौर-उज्जैन मार्ग के 6 लेन चौड़ीकरण कार्य के लिए 1,692 करोड़ रुपये और इंदौर-उज्जैन वैकल्पिक 4 लेन मार्ग (49 किलोमीटर) के लिए 950 करोड़ रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। बैठक में संस्कृति, पर्यटन, पंचायत और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा भी की गई।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए ही सभी तैयारियां पूरी की जाएं। सिंहस्थ 2028 के आयोजन को उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीक के साथ आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Comment