उज्जैन के महाकाल मंदिर में मिला वलसाड का लापता युवक, मानसिक स्थिति ठीक नहीं; दो दिन से था भूखा!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक बेहद संवेदनशील और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। गुजरात के वलसाड-वापी निवासी 28 वर्षीय सुजीत यादव, जो 1 मई से लापता था और जिसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही थी, उसे श्री महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 13 के पास सुरक्षा गार्ड राहुल कटारिया ने पहचाना और मंदिर चौकी पहुंचाया। आश्चर्य की बात यह रही कि सुजीत को पहचानने का ज़रिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक लापता व्यक्ति का मैसेज बना।
दरअसल, सुजीत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसके लापता होने की सूचना उसके भाई अरविंद यादव ने पुलिस में दर्ज कराई थी। सुजीत की आखिरी लोकेशन अवंतिका एक्सप्रेस में ट्रैक हुई थी, जिससे परिजन को आशंका थी कि वह उज्जैन पहुंच गया होगा। परिजन ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो और जानकारी वायरल कर दी थी, जिससे यह पहचान संभव हो सकी। शुक्रवार को जब गार्ड राहुल ने उसे गेट पर भटकते देखा, तो फोटो से मिलान कर पहचान सुनिश्चित की और चौकी पर ले जाकर पुलिस को सौंपा। मंदिर चौकी प्रभारी मनीष दुबे के अनुसार, सुजीत के पैर में चोट लगी थी, जिसकी मंदिर अस्पताल में पट्टी करवाई गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह कहीं गिर गया था, जिससे उसे यह चोट लगी। उसका मोबाइल भी मिसिंग था, जो इंदौर जीआरपी थाना में मिला।
इसके बाद सुजीत को महाकाल थाना ले जाया गया, जहां एसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने बताया कि सुजीत की मानसिक हालत सामान्य नहीं है और वह दो दिन से कुछ खाए बिना भटक रहा था। थाने में बैठाकर उसे भोजन कराया गया और परिवार को सूचित कर उज्जैन बुलाया गया। भाई अरविंद यादव से संपर्क कर उन्हें बताया गया कि सुजीत सुरक्षित है और उसे महाकाल थाना लाया गया है। गौरतलब है कि सुजीत की दो वर्ष पहले शादी भी हो चुकी है, और उसके लापता होने के बाद परिजन बेहद चिंतित थे।