- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
MP में बिजली बिलों पर कांग्रेस का हल्ला बोल उज्जैन में अधिकारियों को बंधक बनाया
मध्यप्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को विद्युत कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, धार और बैतूल में रैली निकालकर बिजली कंपनी का पुतला फूंका। कांग्रेसियों का आरोप है कि मनमाने बिजली बिल से आम आदमी परेशान है। विभाग द्वारा जबरन वसूली की जा रही है। कमलनाथ सरकार में जिसका बिल 100 यूनिट का आ रहा था। उन्हें अब 700 से 900 यूनिट के बिल थमाए जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द बिजली बिलों का निराकरण नहीं किया गया तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इंदौर कांग्रेस कमेटी ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के खिलाफ बिजली कंपनी के सभी जोन पर प्रदर्शन किया। रेडीमेड काॅम्प्लेक्स एमपीईबी जोन पर बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने थाली बजाकर नारेबाजी की और जनता को राहत देने का ज्ञापन सौंपा।
बिजली बिल को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल:कंपनी के जोन पर कांग्रेसियों ने बजाई थाली, बोले – कमलनाथ सरकार में जिसका बिल 100 यूनिट आता था, उन्हें अब 700 से 900 यूनिट के बिल थमा रहे
उज्जैन में कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अफसरों को बनाया बंधक
उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मक्सी रोड स्थित एमपीईबी के कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दौरान माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शन उस वक्त उग्र हो गया, जब बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं पंहुचा। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग अफसरों को बंधक बना दिया और बाहर से ताला लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने अंदर जाने की कोशिश तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हल्की झड़प भी हो गई। कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग में लगी रेलिंग तोड़ दी और कांच भी फोड़ दिया।
बैतूल में अर्थी सजाकर की नारेबाजी
बैतूल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में कारगिल चौक से आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में बिजली विभाग की अर्थी सजाकर नारेबाजी की गई। “राम नाम सत्य है, बिजली कंपनी भ्रष्ट है” जैसे नारे हुए कांग्रेसी महाप्रबन्धक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में विद्युत कंपनी मनमाने बिजली बिल जारी कर रहा है। कांग्रेसियों ने चेताया कि अगर बढ़े हुए बिल वापस नहीं लिए गए तो वे बिजली दफ्तर में कर्मचारियों को घुसने नही देंगे। कार्यकर्ताओं ने महाप्रबंधक परिसर में ही कंपनी का पुतला फूंका।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि मनमाने बिलों की वसूली नहीं रोकी गई तो वे अधिकारियों का जुलूस निकालेंगे। इधर, महाप्रबंधक ने कंपनी की ओर से जारी बिजली बिलों को सामान्य बताते हुए कहा है कि अगर कोई बिल ज्यादा आया है, तो उनकी जांच की जाएगी।
होशंगाबाद में बिजली कंपनी के गेट पर प्रदर्शन
इटारसी में दोपहर 12 बजे बिजली कम्पनी के कार्यालय गेट पर कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बिजली कंपनी के गेट पर मोमबत्ती जलाया। साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष पंकज राठौर ने बताया कि प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति की जेब पर असर हो रहा। कंपनी के अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं पर प्रमुखता से नहीं लेते। साथ ही बिजली कंपनी को निजी हाथों में देने की तैयारी है।
धार: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के निर्देश पर धरना प्रदर्शन किया गया।
सतना- सतना में भी बिजली दफ्तरों के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उधर, कांग्रेस के प्रदर्शन की खबर के बाद हर बिजली ऑफिस में पुलिस तैनात कर दी गई।