धर्मनगरी उज्जैन में महाअष्टमी पर होगा नगर पूजा का आयोजन, 28 किलोमीटर मार्ग में बहाई जाएगी मदिरा की धारा; हांडी फोड़ भैरव मंदिर पर विशेष अनुष्ठान के साथ समापन होगी पूजा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
धर्मनगरी उज्जैन में चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी के पावन अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा परंपरागत नगर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और आस्था के साथ पूर्ण विधि-विधान से किया जाएगा। शनिवार, प्रातः 8 बजे, चौबीस खंबा माता मंदिर से नगर पूजा का शुभारंभ होगा, जहां महामाया और महालाया माता को विशेष पूजन अर्पित कर मदिरा का भोग लगाया जाएगा। यह परंपरा सनातन काल से चली आ रही है और अखाड़े के साधु-संतों द्वारा इसे विधिपूर्वक संपन्न किया जाता है।
28 किलोमीटर मार्ग में बहाई जाएगी मदिरा की धारा
नगर पूजा के दौरान उज्जैन नगर की सुख-समृद्धि और रक्षा के लिए 28 किलोमीटर लंबे मार्ग में मदिरा की धारा प्रवाहित की जाएगी। परंपरा के अनुसार, एक हांडी में मदिरा लेकर कोटवार आगे बढ़ते हैं और मार्ग में पड़ने वाले सभी प्रमुख देवी मंदिरों और भैरव मंदिरों में नए ध्वज अर्पित कर, चोला चढ़ाकर विशेष पूजन किया जाता है। देवी मंदिरों में माता रानी को पूजन सामग्री के साथ मदिरा का भोग लगाया जाता है, जिसे तंत्र परंपरा का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। नगर पूजा की यह पावन यात्रा रात 8 बजे अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी, जहां विशेष अनुष्ठान के साथ पूजा का समापन होगा।
भक्ति के सुर में गूंजेंगे जयकारे, बैंड-बाजों के साथ श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़
नगर पूजा के दौरान बैंड-बाजों की धुन और माता रानी के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में रंग जाएगा। नगरवासियों की आस्था और श्रद्धा का यह अनूठा संगम नगर पूजा यात्रा को और अधिक दिव्यता प्रदान करेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता डॉ. गोविंद सोलंकी ने बताया कि इस आयोजन के उपरांत 6 अप्रैल को बड़नगर रोड स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में भव्य कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु माता के प्रसाद का लाभ प्राप्त करेंगे।
संत-महंतों और जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति
इस धार्मिक अनुष्ठान में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामंडलेश्वर, चारधाम मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी सुमनानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भागवतानंद गिरि महाराज सहित अन्य प्रमुख अखाड़ों के संत-महंतों की विशेष उपस्थिति रहेगी। साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं हजारों श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित होकर नगर की सुख-समृद्धि और रक्षा के लिए आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।