महाकाल की सवारी से पहले पुलिस का रिहर्सल, 21 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की दूसरी सवारी; हेलिपैड पर हुआ पुलिस का ग्राउंड रिहर्सल

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण-भादों मास के पावन अवसर पर भगवान महाकाल की आगामी सवारी 21 जुलाई को निकाली जाएगी। इस भव्य और दिव्य सवारी में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना को देखते हुए उज्जैन पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए गुरुवार शाम 5 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर एक व्यावहारिक रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और आपदा नियंत्रण की गहन समीक्षा की गई।

इस रिहर्सल में रस्सा पार्टी बल, विशेष सुरक्षा बल (SAF), यातायात पुलिस, आपदा प्रबंधन इकाई और अन्य सुरक्षा विभागों की संयुक्त भागीदारी रही। मुख्य उद्देश्य था— सवारी मार्ग पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करना, वीआईपी और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की व्यवस्था को परखना और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना।

बाबा महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकाली गई थी, जिसमें एक ही दिन में करीब 2.5 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर दिव्य दर्शन किए। उस समय भारी भीड़ की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आगामी सवारी के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने का निर्णय लिया।

रिहर्सल के दौरान रस्सा पार्टी द्वारा सवारी मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित दूरी पर रखने की बारीकी से प्रैक्टिस की गई। वहीं, आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन कैमरों से रीयल टाइम निगरानी की गई, सीसीटीवी नेटवर्क को सक्रिय किया गया और वायरलेस संचार प्रणाली के माध्यम से पूरे कंट्रोल रूम को सतर्क रखा गया।

आपातकालीन स्थितियों को संभालने के लिए मेडिकल सहायता दल, दमकल वाहन, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और आपदा प्रबंधन इकाइयों को चिन्हित स्थानों पर तैनात कर उनकी तैयारियों की भी वास्तविक जांच की गई। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद रिहर्सल की निगरानी की और बताया कि यह पूर्वाभ्यास भक्तों की सुरक्षा और बाबा महाकाल की सवारी को व्यवस्थित एवं दिव्य रूप में संपन्न कराने की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave a Comment