उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों को मिली रफ्तार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 155 करोड़ के पुल और सड़कों के विकास कार्यों का भूमि पूजन; उज्जैन से इंदौर के लिए अब होंगे 5 सुगम मार्ग!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के कालिदास अकादमी परिसर में रविवार को एक महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करीब 155 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने 8 प्रमुख पुलों और 2 सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं से उज्जैन न केवल तीर्थ नगरी के रूप में और सशक्त होगा, बल्कि आने वाले सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को भी मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों और पुलों के निर्माण से उज्जैन से इंदौर जाने के लिए अब कुल 5 मार्ग उपलब्ध होंगे, जिससे तीर्थ यात्रियों के लिए परिक्रमा मार्ग अधिक सुविधाजनक और सुगम होगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सिंहस्थ योजना के अंतर्गत सरकार विशेष पैकेज देगी, जिससे व्यापक स्तर पर अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा सके। डॉ. यादव ने भूमि अधिग्रहण को लेकर भी किसानों की चिंता का समाधान करते हुए आश्वासन दिया कि मुआवजा अधिकतम मूल्य दर पर निर्धारित किया जाएगा।

डॉ. यादव ने यह स्पष्ट किया कि यह विकास यात्रा का केवल प्रारंभ है। आने वाले समय में प्रदेशभर में और भी व्यापक स्तर पर विकास कार्यों की श्रृंखला शुरू की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके विजन और निर्णय क्षमता से देश का सम्मान वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। साथ ही, हाल ही में पाकिस्तान की सीमा में हुए सफल ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का हवाला देते हुए कहा कि यह हमारे देश की ताकत और निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने जिन विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन किया, उनमें हरिफाटक से रिंग रोड (इंदौर रोड भैरवगढ़) पर क्षिप्रा नदी पर 15.18 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय वाकणकर ब्रिज शामिल है। मंगलनाथ-कमेड़ रोड पर 8.55 करोड़ रुपये, पीपलीनाका-भैरवगढ़ मार्ग पर 14.51 करोड़ रुपये, और नरसिंह घाट पर 10.40 करोड़ रुपये की लागत से पुलों का निर्माण प्रस्तावित है। इसी क्रम में भैरवगढ़ चौराहा-सिद्धवट-अंगारेश्वर महादेव मार्ग पर 14.56 करोड़ रुपये, तपोभूमि-हामुखेड़ी मार्ग पर 18.32 करोड़ रुपये, कर्कराज पार्किंग-भूखीमाता मार्ग पर 16.90 करोड़ रुपये और केडी गेट से गोसा रोड पर 19.99 करोड़ रुपये लागत के पुलों का निर्माण होगा।

सड़क निर्माण की बात करें तो महामृत्युंजय द्वार से नानाखेड़ा बस स्टैंड तक 16.89 करोड़ रुपये और मकोड़िया आम से सांदीपनि आश्रम तक 19.58 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि ये सभी कार्य सिंहस्थ आयोजन और शहर की दीर्घकालिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

कार्यक्रम में उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन ‘कालूहेड़ा’, दक्षिण विधायक सतीश मालवीय, बड़नगर विधायक जितेंद्र पांड्या, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन संजय अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर रक्षाबंधन के पूर्व अवसर पर शहर की बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सभी बहनों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सरकार नारी सम्मान और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि बहनों के लिए आने वाले समय में अनेक नवाचार और योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे वे सशक्त और स्वावलंबी बन सकें।

Leave a Comment