27 जून को रतलाम में होगा रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (RISE) 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे मौजूद; संभागायुक्त संजय गुप्ता ने ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में 27 जून को होने वाला “रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव (RISE)” प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। इस मेगा कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रस्तावित सहभागिता के साथ देश और प्रदेश के कई बड़े उद्योगपतियों, नीति-निर्माताओं, युवाओं और स्टार्टअप प्रतिनिधियों की मौजूदगी तय है। संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में इस आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई और निर्देश जारी किए गए कि उज्जैन संभाग इस कॉन्क्लेव में सर्वश्रेष्ठ आउटपुट दे।

रतलाम के पोलो ग्राउंड पर होगा आयोजन, 2500 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

पोलो ग्राउंड रतलाम इस आयोजन का मुख्य स्थल होगा, जहां 2500 से अधिक प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इसमें देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राज्य के औद्योगिक नेतृत्वकर्ता भी अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में निवेश के माहौल को और अधिक आकर्षक बनाना, युवाओं को स्वरोजगार और स्किल डिवेलपमेंट के अवसर प्रदान करना तथा एमएसएमई और स्टार्टअप को नई उड़ान देना है।

बता दें, इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण किया जाएगा। साथ ही 350 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 35 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों, भवनों और क्लस्टरों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा। 1500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश वाली 50 से अधिक औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला रखी जाएगी।

इसके अतिरिक्त 500 उद्यमियों को आशय पत्र एवं भूमि आवंटन प्रमाण पत्र और 500 आकांक्षी युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर वितरित किए जाएंगे।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 100 से अधिक लाभार्थियों को अनुदान वितरण किया जाएगा।
कुछ जिलों के स्वरोजगार और नीति लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल संवाद करेंगे।

प्रदर्शनियां और MoUs से मिलेगा विस्तार

कॉन्क्लेव में व्यापारिक संभावनाओं को साकार करने हेतु बिजनेस प्रमोशन सेंटर, ट्रेंड एसोसिएशन और विभिन्न विभागों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इस अवसर पर ONDC, NPCI और Walmart जैसे प्रमुख संगठनों के साथ MoU पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे निर्यात, वित्त और मार्केटिंग के नए रास्ते खुलेंगे।

स्थानीय संस्कृति और उत्पादों को मिलेगा मंच

उज्जैन संभाग में पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को भी प्रदर्शनी में जगह दी जाएगी। इसके अलावा, उद्यानिकी विभाग द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)’ योजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करने के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के माध्यम से स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। साथ ही, प्रतिभागियों को मालवा के पारंपरिक व्यंजन जैसे दाल-बाफला, सेव, नमकीन आदि परोसे जाएंगे।

तीन थीमैटिक सेशन और मुख्यमंत्री की वन टू वन बैठकें

कार्यक्रम में तीन विशेष थीमैटिक सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें MSME पर “Raising & Accelerating MSME Performance”, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और EODB पर केंद्रित सत्र, और उद्योगपतियों के साथ सीएम की वन टू वन बैठकें शामिल होंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कॉन्क्लेव की प्रमुख घोषणाओं और भविष्य की योजनाओं से मीडिया को अवगत कराएंगे।

पूरी तैयारी, हाईटेक लेआउट और व्यापक प्रबंधन

संभागायुक्त ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरे स्थल की रूपरेखा का अवलोकन किया जिसमें मेन हॉल, सीएम लाउंज, मीडिया हेंगर, प्रदर्शनी हॉल, डेलीगेट डाइनिंग एरिया और वीआईपी बैठक कक्षों की जानकारी दी गई। साथ ही, सभी संभागीय नोडल अधिकारियों को पास जारी करने और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व सुविधा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 

Leave a Comment