- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
पहलागाम आतंकी हमले के बाद उज्जैन में सुरक्षा अलर्ट, सांसद फिरोजिया ने गृहमंत्री से केंद्रीय बल की मांग की; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में शनिवार को उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय का निरीक्षण कर पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि उज्जैन के विभिन्न इलाकों में पाकिस्तानी मूल के 22 लोग रह रहे हैं। इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, खासकर तब जब उज्जैन 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों में जुटा है।
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि महाकाल मंदिर, जो लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, और आगामी कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था बेहद कड़ी होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उज्जैन के लिए केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF) की स्थाई तैनाती की मांग की है। सांसद ने स्पष्ट किया कि आतंकी घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए महाकाल मंदिर जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
फिरोजिया ने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद अब देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों को टारगेट किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए उज्जैन जैसे तीर्थस्थल की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से सशक्त केंद्रीय बलों की मदद आवश्यक है। सांसद ने यह भी बताया कि गृहमंत्री के निर्देश पर ही उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय का दौरा किया और पाकिस्तानी नागरिकों की उपस्थिति की समीक्षा की।