कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वर्मा का हार्ट अटैक से निधन, उज्जैन कांग्रेस में शोक की लहर; बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ और समर्पित नेता अरुण वर्मा का मंगलवार को बुरहानपुर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी अचानक हुई इस दुखद मृत्यु की खबर ने उज्जैन समेत पूरे कांग्रेस परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। जानकारी के अनुसार, अरुण वर्मा सोमवार को अपनी भतीजी से मिलने बुरहानपुर गए थे, जहां मंगलवार दोपहर उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कांग्रेस नेता विक्की यादव ने बताया कि अरुण वर्मा पहले भी हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ चुके थे और उनके हार्ट में स्टेंट डाले गए थे। हालांकि वे लगातार सक्रिय राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में लगे रहे। उनकी सक्रियता और संघर्षशील छवि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक प्रेरणा के रूप में देखी जाती थी।
अरुण वर्मा ने उज्जैन के माधव कॉलेज से छात्र राजनीति में कदम रखा था और यहीं से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ था। वे NSUI के अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष और शहर कांग्रेस के महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके थे। संगठन के लिए उनका समर्पण, अनुशासन और नेतृत्व कौशल उन्हें पार्टी में एक मजबूत स्तंभ बनाता था।
उनके निधन की खबर से उज्जैन शहर कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है। पार्टी कार्यकर्ता, पुराने सहयोगी और समर्थक भावुक हो उठे हैं। शहर में अरुण वर्मा को जानने वाले हर वर्ग में शोक का माहौल है। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार शाम तक उज्जैन लाया जाएगा, जहां बुधवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।