उज्जैन हॉकी फीडर सेंटर के लिए 7 अप्रैल को होगा टैलेंट सर्च, 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं ले सकेंगे भाग

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ओ.पी. हरोड़ ने जानकारी दी है कि जिले में संचालित हॉकी फीडर सेंटर, उज्जैन में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए टैलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्य बालक-बालिकाओं को हॉकी प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा। चयन कार्यक्रम आगामी सोमवार, 7 अप्रैल को दोपहर 4 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 14 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगे।
हरोड़ ने बताया कि इस टैलेंट सर्च का उद्देश्य जिले में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें उचित मंच प्रदान कर आगे बढ़ने का अवसर देना है। हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। इस हेतु जिले के सभी खिलाड़ियों, खेल संघों, संस्थाओं, प्राचार्यों, जिला शिक्षा अधिकारियों एवं क्रीड़ा अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बालक-बालिकाओं को इस प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें और उन्हें समय पर उपस्थित होने की जानकारी प्रदान करें, ताकि जिले की प्रतिभाओं को इस योजना का भरपूर लाभ मिल सके।
प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी नवीनतम अंकसूची, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य रहेगा। चयनित खिलाड़ियों को हॉकी फीडर सेंटर में नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे भविष्य में उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकें। आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा, इसलिए प्रतिभागियों को अपने स्तर पर तैयारी कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।