महाकाल की पहली सवारी पर प्रशासन की रहेगी कड़ी निगरानी, 3 ड्रोन से होगी पल-पल की LIVE मॉनिटरिंग!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर के दिव्य दर्शन के लिए आज श्रावण माह के पहले सोमवार पर उज्जैन में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। अलसुबह से ही भक्तजन भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में जुटने लगे थे। हर तरफ “जय महाकाल”, “हर हर महादेव” के उद्घोष गूंज रहे हैं।
आज का दिन विशेष है, क्योंकि आज महाकाल अपने श्री मनमहेश स्वरूप में रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे। इस अद्भुत अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में पहले भगवान श्री मनमहेश का विधिवत पूजन-अर्चन संपन्न होगा। इसके पश्चात भगवान रजत पालकी में विराजमान होकर महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार से नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे। मंदिर के द्वार पर पहले से तैनात पुलिस बल के सशस्त्र जवान पालकी में विराजित भगवान श्री महाकाल को श्रद्धा से सलामी देंगे। यह दृश्य हर भक्त के हृदय को भक्ति और गर्व से भर देगा।
सवारी आज शाम ठीक 4 बजे महाकाल मंदिर से प्रारंभ होगी। इस दौरान नगर भ्रमण के पारंपरिक मार्ग से होती हुई पालकी रामघाट तक पहुंचेगी, जहां माँ क्षिप्रा के पावन जल से भगवान का अभिषेक व पूजन होगा। इसके पश्चात यह सवारी पुनः विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस लौटेगी। इस पवित्र सवारी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
भारी भीड़ और आयोजन की भव्यता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि सवारी मार्ग और मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। यही नहीं, तीन ड्रोन कैमरों को विशेष रूप से लगाया गया है, जो सवारी के पूरे मार्ग पर उड़ान भरते हुए हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इन ड्रोन कैमरों से महाकाल लोक, मंदिर परिसर और सवारी के सम्पूर्ण मार्ग की लाइव फुटेज सीधा पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच रही है।
ड्रोन से सिर्फ निगरानी ही नहीं, बल्कि सवारी मार्ग पर स्थित ऊँची इमारतों और घरों की छतों की भी जांच की जा रही है। कहीं किसी ने छतों पर पत्थर या ईंटें तो नहीं जमा की हैं, यह विशेष रूप से देखा जा रहा है। साथ ही शहर में जगह-जगह पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या शरारत को समय रहते रोका जा सके।